ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘दंगल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सान्या मल्होत्रा धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपने कदम उठा रही हैं और सक्सेस की राह में आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान उनके फैन्स की लिस्ट भी बढ़ते जा रही है और अगर आप भी उनके फैन है तो हमारी यह रिपोर्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी, क्यूंकि हम आपको बताएंंगे सान्या की इंट्रेस्टिंग ट्रेवल स्टोरी।
सान्या से हमारी बेहद कैंडिड बातें हुई और इस दौरान उन्होंने ट्रवेल को लेकर अपने प्यार के बारे में हमसे खुलकर बाते की। बता दें कि बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने के बाद अब वो बहुत कम ट्रेवल कर पाती हैं और इसे वो बहुत मिस भी करती हैं।
लद्दाख तक जाने का रास्ता इतना खूबसूरत था कि मैं बिलकुल नहीं थकी
Image Courtesy: @sanyamalhotra_/Instagram.com
सान्या ने कहा कि ‘दंगल’ रिलीज़ होने के बाद मैं एक लम्बी ट्रिप पर निकली थी, मनाली से लेह-लद्दाख! यह मेरा ड्रीम ट्रिप था। मुझे सोलो ट्रेवल करना बहुत अच्छा लगता है। मैं मनाली से लद्दाख बाइक पर गई थी। यह तकरीबन 700 किलोमीटर का सफ़र था। रास्ते थोड़े उबड़-खाबड़ थे मगर व्यू इतना अच्छा था कि आपको रास्ते मुश्किल नहीं लगते। मुझे पूरा दिन लग गया था वहां पहुंचने में। मगर, लद्दाख तक जाने का रास्ता इतना खूबसूरत है कि मुझे बिलकुल थकान महसूस नहीं हुई।
यह ट्रिप रफ टफ ट्रिप था लेकिन बेहद यादगार रहा
Image Courtesy: @sanyamalhotra_/Instagram.com
सान्या ने आगे कहा कि मुझे नुब्रा वैली बहुत पसंद आई, यह मैंने सिंपल दाल चावल खाए। यहां thukpa बहुत अच्छा मिलता है वो भी खाया। इसके अलावा Khardung La Pass गई जो कि बेहद खूबसूरत जगह है। Pangong Lake गई, वहां बोट राइड भी की और वहां आर्मी वालों के साथ रुकी और बहुत एन्जॉय किया। यह ट्रिप रफ टफ ट्रिप था लेकिन बेहद यादगार रहा।
सोलो ट्रिप के फायदे
Image Courtesy: @sanyamalhotra_/Instagram.com
सान्या ने हमें सोलो ट्रिप के फायदे भी बताए और कहा, “ऐसा नहीं है कि अप फैमिली या फ्रेंड्स के सतह कहीं जाएंगे तो बोर हो जाएंगे लेकिन, सोलो ट्रिप का अपना मज़ा है। मैं बाइक राइड कर रही थी और जहां मन आए वहीं रुक जाती थी, व्यू एन्जॉय करती थी, ठंडी हवा का मज़ा लेती थी। कभी कहीं 10 मिनट ही रुकी तो कहीं 2 घंटे बिताए। जो मन में आया वह किया, गाने सुनते हुए भी व्यू एन्जॉय किया। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह ट्रिप की, मैं इस ट्रिप की तस्वीरें आज भी देखती हूं।
सान्या ने बताया कि वो इस्तांबुल जाना चाहती हैं। उन्होंने इस्तांबुल के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है और इस्तांबुल के राइटर्स की भी कई बुक्स उन्होंने पढ़ी हैं, इसलिए वो इस जगह को ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों