हर रिश्ते में कभी न कभी ऐसे पल आते हैं जब तनाव बढ़ जाता है। ऐसे में अपने रिश्ते को फिर से मजबूत करने के लिए कपल्स कभी कोई उपाय नहीं सोचते। उन्हें लगता है कि यह अब कभी ठीक नहीं हो सकता। यही कारण है कि कई बार रिश्तों में झगड़ा होना आपके बीच दूरियां बढ़ा देता है। ऐसे में कपल्स को किसी लंबी यात्रा का प्लान करना चाहिए, जो न केवल उन्हें सुकून दे, बल्कि झगड़ों को भी कम करे। जब आप कहीं घूमने जाते हैं, तो यहां आप नई यादें बनाते हैं।
भले ही पिछले बीते हुए समय में आपने अच्छी यादें साथ में न बनाई हो, लेकिन अभी भी आपके पास मौका है कि आप अपने पार्टनर के साथ कई सुंदर और नई यादें बनाएं। इससे जब भी आपके बीच कुछ खराब होगा, तो ये सुंदर यादें आपको एक दूसरे से प्यार करने के लिए मजबूर करेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ट्रैवल के द्वारा नई खूबसूरत यादें बना सकते हैं।
इस तरह बनाएं यादगार ट्रिप
अगर आप फिर से रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो आपको एक गोल सेट करना होगा। इसमें आपको डिसाइड करना है कि पहले आप ट्रिप की शुरुआत कहां से करेंगे। ट्रिप की योजना बनाते समय यह जरूरी है कि आप अपने और अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखें।
शहर में ही घूमने जाएं
ट्रिप का उद्देश्य सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि एक खास अनुभव को जीना भी है। इसलिए इसकी शुरुआत आप पहले अपने ही शहर से कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक रोमांटिक कैंडल-लाइट डिनर और वीकेंड पर शाम के समय पार्टनर को शहर में घुमाने लेकर जाएं।
पहाडों पर घूमने जाएं
इसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाएं। देश में कई ऐसे सुंदर पहाड़ी स्थल है, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाएंगे। यहां आप सुंदर-सुंदर तस्वीरें क्लिक करें और वीडियो बनाएं। यह चीजें आपकी यादों को सजाएं रखेंगी। वापस शहर आने के बाद आप अपनी ट्रिप की एक तस्वीर सेव करके रख सकते हैं।
सनसेट और सनराइज के हसीन पलों को कैप्चर करें
पार्टनर के साथ एक ट्रिप आप समुद्र के किनारे पर बिता सकते हैं। बजट कम है, तो सस्ते होटल में रुके, लेकिन सनसेट और सनराइज के हसीन पलों को कैद करने के लिए अपने पार्टनर के साथ बाहर जाएं। यह छोटी-छोटी चीजें ही आपके रिश्ते में मिठास बनाए रखेगी।
सैंडी बीच पर रोमांटिक वॉक
गोवा, अंडमान या पुडुचेरी के बीच पर लंबी वॉक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथ में थामे रखना होगा। यात्रा के दौरान यह बिलकुल भी न भूलें। आप जहां भी जाएं, अपने पार्टनर की सुंदर-सुंदर तस्वीरें क्लिक करने का मौका न छोड़ें।
रोमांटिक होने के बाद एडवेंचर एक्टिविटी करें
बहुत रोमांटिक लोकेशन का आनंद ले लिया है, तो अपने पार्टनर का साथ एडवेंचर एक्टिविटीज में भी दें। इस यात्रा के दौरान जब आपकी पार्टनर आपके केयर को देखेगी, तो उसे आपके प्यार का अहसास रहेगा।
कैंपिंग और स्टार गेजिंग
इसके बाद आप रात को खुले आसमान के नीचे तारों को देखना कैंपिंग करने का मजा उठाना बिलकुल न भूलें। शहर की भागदौड़ से दूर किसी शांत जगह पर यह नजारा देखना एक खूबसूरत अनुभव होगा। यहघूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।
इस तरह से आप एक-एक चीजें करके सुंदर-सुंदर तस्वीरों में अपनी यादों को कैद करें। ध्यान रखें कि आप इनकी तस्वीरें अपने कमरे भी लगाएं। इससे जब आपके बीच चीजें खराब होंगी, तो यह हसीन यादें आपको एक-दूसरे के पास लाने में मदद करेंगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों