
Karwa Chauth का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर पूजा करती हैं। अगर आप भी इस दिन अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें लेना चाहती हैं, तो अब इसके लिए न तो आपको महंगा फोटोशूट करवाने की जरूरत है और न ही परफेक्ट बैकग्राउंड ढूंढने की।
अब आप सिर्फ कुछ मिनटों में Google Gemini के 3D इमेज क्रिएटर की मदद से शानदार और रियलिस्टिक कपल फोटो बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको अपनी पसंद के AI Prompts देने होंगे, जिनसे आपकी फोटो को एक सिनेमैटिक और फेस्टिव टच मिलेगा। चाहे आप रॉयल पैलेस जैसा बैकग्राउंड चाहें, सिटी बालकनी का रोमांटिक व्यू या फिर चांदनी रात का गार्डन सेटअप, ये सब कुछ Gemini से आसानी से बनाया जा सकता हैहम यहां आपको कुछ आसान और खास AI Prompts बता रहे हैं, जिनसे आप करवा चौथ के दिन अपनी फोटो को और भी खूबसूरत, आकर्षक और यादगार बना सकती हैं, वो भी बिना किसी एडिटिंग स्किल या एक्सपर्ट की मदद के।
AI Prompts In Hindi: दी गई तस्वीर को आगरा के ताजमहल के बगीचे के दृश्य में बदलें, जहां करवा चौथ की रात तारों से सजा आसमान हो। बगीचे में चारों ओर सुनहरे दीये जल रहे हों, गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हों और नीले व सुनहरे पर्दे लहराते हों। पास ही रखे चांदी के जलपात्र में चमकता पूरा चांद प्रतिबिंबित हो रहा हो।
महिला ने खूबसूरत गुलाबी साड़ी पहनी हो, जिस पर सुनहरी ज़रदोज़ी कढ़ाई हो। उसने शानदार कुंदन गहने पहने हों और खुले बालों में चमेली के फूल सजे हों। उसके हाथ में सजे हुए चलनी और थाली हों, जिनमें दीपक जल रहे हों। वह अपने पति को प्यार भरी नजरों से देख रही हो।
पुरुष हल्के गुलाबी कुर्ता-पायजामा में सजे हों, पत्नी के पास खड़े हों और कोमलता से उसकी ठोड़ी उठाकर मुस्कुराते हुए उसे निहार रहे हों। पूरा दृश्य पारंपरिक, रोमांटिक और प्रेम से भरा हो, जहाँ चाँदनी चारों ओर फैली हो और वातावरण में शांति और मोहब्बत की मधुरता हो।

AI Prompts In Hindi: दी गई तस्वीर को एक पारंपरिक भारतीय आंगन के दृश्य में बदलें। आंगन में रंग-बिरंगी रंगोली बनी हो, चारों ओर दीये जल रहे हों, और सजावट में केले के पत्ते लगे हों। वातावरण में करवा चौथ का पवित्र और शांत भाव झलकता हो।
महिला ने पारंपरिक लाल बनारसी साड़ी पहनी हो, जिसमें सुनहरी जरी की सुंदर बुनाई हो। उसने कुंदन गहने पहने हों और हाथ में सजी हुई पूजा की थाली थामी हो, जिसमें दीपक और छलनी रखी हो। उसका चेहरा वही रहे जो दी गई तस्वीर में है ।
पुरुष ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना हो और वह अपनी पत्नी के पास खड़ा हो, जब वह करवा चौथ का व्रत निभा रही हो। उनके पीछे आसमान में पूरा चांद दिख रहा हो और मंदिर की घंटियों की मधुर ध्वनि का अहसास हो। पूरा वातावरण पारंपरिक, शांत, प्रेम से भरा और सौम्य प्रकाश में नहाया हुआ लगे।

AI Prompts In Hindi: दी गई तस्वीर को एक शाही छत के दृश्य में बदलें, जहां ऊपर तारों से सजा करवा चौथ की रात का आसमान चमक रहा हो। छत को सुनहरे दीयों, गुलाब की पंखुड़ियों और लाल व सुनहरे पर्दों से खूबसूरती से सजाया गया हो। पास ही रखे चांदी के कटोरे में चांद की रोशनी झिलमिला रही हो।
महिला ने गहरे मरून रंग का वेलवेट लहंगा पहना हो जिस पर सोने की जरदोज़ी कढ़ाई हो। उसने एलीगेंट कुंदन ज्वेलरी पहनी हो और जैस्मिन फूलों से सजा लो बन बनाया हो। वह हाथ में सजे हुए छलनी और थाली में जले दीए लिए, प्यार भरी नज़रों से अपने पति को देख रही हो।
पति ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहनी हो जिस पर हल्का सुनहरा काम हो। वह उसके पास खड़ा होकर धीरे से उसकी ठोड़ी उठाते हुए मुस्कुरा रहा हो।
पूरा माहौल प्यार, पारंपरिकता और चांदनी की पवित्र रोशनी से भरा हो,एक रॉयल और रोमांटिक करवा चौथ नाइट सीन जैसा।

AI Prompts In Hindi: दी गई तस्वीर को समुद्र तट पर उगते चांद के रोमांटिक दृश्य में बदलें। नरम सुनहरी रेत पर जोड़ा नंगे पांव खड़ा है, पैरों को हल्की लहरें छू रही हैं।
महिला ने पीच रंग की सुनहरी कढ़ाई वाली साड़ी पहनी है, खुले बाल हवा में लहरा रहे हैं और वह शंख होठों के पास लिए मुस्कुरा रही है।
पुरुष ने आसमानी नीली कुर्ता-पायजामा पहना है, और पीछे से उसे प्यार से थामे हुए है।
समुद्री लहरें, सीगल्स, हल्की धूप और आसमान में फैली कोमल रौशनी पूरे माहौल को रोमांटिक बना रही हैं।

AI Prompts In Hindi: तस्वीर को नदी किनारे सजी हुई हेरिटेज हवेली की छत पर बने सिनेमैटिक करवा चौथ सीन में बदलें।
चारों ओर लड़ीदार लाइट्स, दीये और तैरते लालटेन झील के पानी में झिलमिला रहे हैं।
महिला ने गहरे नारंगी रंग का वेलवेट लहंगा, गोटा पट्टी कढ़ाई, और जैस्मिन गजरे वाला लो बन बनाया है। वह सजे हुए चलनी और थाली के साथ चांद को निहार रही है।
पुरुष ने आइवरी शेरवानी और सिल्क दुपट्टा पहना है और प्रेमभरी नजरों से उसे देख रहा है।
पूरा माहौल दीयों की सुनहरी रोशनी, चांदनी और हल्की हवा से भरा रोमांटिक और पारंपरिक है।

AI Prompts In Hindi: इस तस्वीर को शाही टैरेस पर करवा चौथ मनाते एक स्टाइलिश भारतीय कपल के सिनेमैटिक नाइट सीन में बदलें। उनके चेहरों की असली पहचान (फेशियल फीचर्स) को वैसा ही बनाए रखें।
महिला ने गोल्ड सीक्विन वाला लाल लहंगा, मैचिंग दुपट्टा और ब्लाउज पहना है। हाथों में बारीक मेहंदी डिजाइन और 90s स्टाइल गोल्ड ज्वेलरी- चौकर, झुमके और कई चूड़ियां पहनी हैं। उनके लंबे वेवी बालों में सफेद गजरा लगा है जो लुक को रूमानी बनाता है।
वह सजी हुई थाली और चलनी उठाकर चमकते चांद को देख रही हैं।
पुरुष ने रॉयल कपड़े का कुर्ता-पायजामा पहना है और प्रेमभरी मुस्कान के साथ उन्हें निहार रहा है।
पृष्ठभूमि में नक्काशीदार दीवारें, लटकती लाइट्स और चमकता पूरा चांद नजर आ रहा है। पूरा सीन गोल्डन लाइटिंग, हल्की छाया और विंटेज रोमांटिक माहौल से भरा हुआ है।

AI Prompts In Hindi: इस तस्वीर को शाही महल के आंगन में रात का सिनेमैटिक सीन बनाएं, जहाँ पुराने कैंडल लैंप और जटिल मेहराब सजावट में हों। महिला ने डीप मारून वेल्वेट लहंगा पहना है, भारी ज़रदोज़ी कढ़ाई के साथ, रॉयल गोल्ड ज्वैलरी जैसे लेयर्ड हार, नथ और पासा पहने हैं, और बाल लो बन में गजरा के साथ बंधे हैं। वह सुंदर चांदी की थाली लिए विंटेज जाली वाली खिड़की से चाँद की ओर देख रही है। पुरुष एलीगेंट शेरवानी और स्टोल में, थोड़े पीछे खड़े हैं और प्यार से उसे देख रहे हैं। महल गर्म रोशनी और चाँदनी से जगमगाता है, जिससे सीन शाही, पारंपरिक और उत्सवमय लगे।

AI Prompts In Hindi: इस तस्वीर को रात के समय एक भव्य महल के आंगन में सजे सिनेमैटिक सीन में बदलें, जहां चारों ओर पुरानी लालटेनें और नक्काशीदार मेहराबें जगमगा रही हों। महिला ने गहरे मरून वेलवेट लहंगे पर भारी जरदोज़ी कढ़ाई और रॉयल गोल्ड ज्वेलरी (हार, नथ, पासा) पहनी है। बालों में गजरा वाला लो बन है। वह चांद को जालीदार खिड़की से देखते हुए हाथ में सजाई हुई चांदी की थाली थामे है। पुरुष ने एलीगेंट शेरवानी और स्टोल पहना है, जो पीछे खड़े होकर उन्हें प्रेम से देख रहा है। पूरा दृश्य दीयों की रोशनी और चांदनी के मिश्रण से बना शाही, शांत और उत्सवी माहौल दर्शाता है।
इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर कपल्स प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें बनाने के लिए AI Prompt पढ़ें यहां, सिंगल इमेज से भी बना लेंगी कपल्स फोटो

AI Prompts In Hindi: इस तस्वीर को रात के समय एक जादुई गार्डन सीन में बदलें, जहां झूलते लालटेन, फेयरी लाइट्स और फूलों की सजावट हो। महिला ने पेस्टल मिंट ग्रीन फ्लोई लहंगा पहना है, जिस पर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और पर्ल ज्वेलरी हो। बाल खुले, हल्के वेवी और फ्लोरल टियारा से सजे हों। वह छलनी और थाली लिए पेड़ों के बीच झिलमिलाते चांद को देख रही है। पुरुष ने क्रीम कलर का एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता-पजामा पहना है और उसके पास खड़ा उसका हाथ थामे है। पूरा दृश्य रोमांटिक, शांत और सपनों जैसा वातावरण दिखाए।

AI Prompts In Hindi: इस तस्वीर को रूफटॉप करवा चौथ पार्टी सीन में बदलें, जहां दोस्तों के साथ फेयरी लाइट्स और छोटे पटाखे आकाश में चमक रहे हों।
महिला ने मैजेंटा लहंगा पर मिरर वर्क, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और हाफ-टाई बाल स्टाइल की है। वह सजाई हुई थाली और झिलमिलाती छलनी लिए चाँद की ओर मुस्कुराती है।
पुरुष ने फेस्टिव कुर्ता पहन रखा है और व्रत के लिए पानी का ग्लास थामे है।
पूरा सीन खुशियों भरा, रंगीन और उत्सवमय हो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।