herzindagi
Uttar Pradesh Raksha Bandhan bus scheme

रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को मिला तोहफा, इस तारीख से फ्री में कर सकेंगी बस में सफर... जानें किन रूट पर और कब तक रहेगा लागू

Uttar Pradesh Free Bus Service Route: क्या आपको पता है कि आप 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक फ्री में बस की सेवा ले सकती हैं। नीचे जानिए किन राज्यों की महिलाओं की मिलेगी ये सुविधा और क्या है फ्री बस सेवा मिले का समय-
Editorial
Updated:- 2025-08-09, 09:33 IST

Raksha Bandhan Free Bus Service: 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के इस त्योहार पर बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है। अगर आप अपने भाई से मिलने के लिए अपने घर जाना चाहती हैं, तो बता दें कि इस पर्व के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहनों को एक खास उपहार दिया गया है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक फ्री बस सेवा का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए आपको एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि यह सुविधा केवल महिलाओं के लिए है। पुरुष इस सेवा का फायदा नहीं ले उठा सकते हैं। फ्री यात्रा की सुविधा रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए दी गई ताकि वह अपने भाइयों से खुशी-खुशी मिलने जा सकें। चलिए जानते हैं कि फ्री सेवा का लाभ महिलाएं कितने बजे ले सकती हैं-

कितने बजे से लेकर कितने बजे तक चलेगी फ्री बस?

Raksha Bandhan free bus service

रक्षाबंधन के एक दिन पहले यानी 8 अगस्त से महिलाएं सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त रात 12 बजे तक इस सुविधा का लाभ ले सकती हैं। फ्री बस सेवा को लेकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इसके लिए केवल अनमैरिड या केवल मैरिड औरते सफर कर सकती हैं। इसके लिए नाबालिग लड़की से लेकर मैरिड महिलाएं सभी यात्रा कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- सरकारी बस का अगर हो जाए एक्सीडेंट, तो किसकी होती है जिम्मेदारी... कौन देता है मुआवजा

बस सेवा का फ्री में कैसे लें लाभ?

  • सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड अपने साथ रखें। इसके बाद बस में चढ़ने के बाद कंडक्टर से टिकट लें।
  • कंडक्टर सामान्य टिकट देने के साथ उस पर वुमेन पैसेंजर की डिटेल लिखेंगे। लेकिन इसके आपको किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा।
  • यह सुविधा आपको केवल रोडवेज यानी सरकारी बसों में मिलेगा। अगर आप किसी प्राइवेट बस में बैठते हैं, तो आपको पूरा किराया देना होगा।

फ्री बस सेवा का किस रूट पर मिलेगा लाभ

Women free bus travel India

इस सेवा का लाभ उत्तर प्रदेश के साथ आप हरियाणा की बस में भी ले सकती हैं। महिलाओं के साथ 15 साल तक के बच्चे भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। महिलाएं बच्चों के साथ 8 अगस्त से 9 अगस्त की मध्य रात्रि तक फ्री इसका लाभ ले सकेंगे। हालांकि हरियाणा की इस सुविधा का लाभ दिल्ली और चंडीगढ़ आने-जाने के लिए लागू है। वहीं अगर बात उत्तर-प्रदेश की करें, तो यहां आप पूरे यूपी में किसी भी जगह पर जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- इस तरह DTC मंथली बस पास बनवाकर पूरा शहर घूमने निकल पड़ें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या एसी बसों में भी रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा कर सकते हैं?
नहीं, उत्तर प्रदेश में आप रक्षाबंधन के लिए प्राइवेट एसी बस में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। 
रक्षाबंधन पर मिलने वाली फ्री बस सेवा यात्रा के लिए क्या कोई पहचान पत्र दिखाना होगा?
हां, यात्रा करते समय आधार कार्ड साथ रखना बेहतर होगा। कुछ राज्यों में टिकट लेते समय इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।
क्या यह सेवा सभी प्रकार की बसों पर लागू है?
यह सुविधा राज्य परिवहन निगम की साधारण बसों पर लागू होती है। एसी, वॉल्वो या अन्य प्रीमियम बसों पर यह सुविधा लागू नहीं है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।