देश की राजधानी दिल्ली की दो चीजों को कुछ देर के लिए बंद कर दिया जाए तो पूरा का पूरा शहर ठहर जाएगा। जी हां, पहली चीज-मेट्रो और दूसरी चीज-दिल्ली में चलने वाली बस। एक तरह से ये दोनों शहर के एक हिस्से को दूसरे हिस्सों को जोड़ने का काम करते हैं। मेट्रो और बस से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। इसलिए इन दोनों को दिल्ली का लाइफलाइन भी माना जाता है।
दिल्ली मेट्रो का पास यानी कार्ड का इस्तेमाल तो बहुत से लोग करते हैं, लेकिन कई लोग बस पास का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं रहता है कि बस पास कैसे बनवा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से DTC (Delhi Transport Corporation) मंथली बस पास बनवाकर दिल्ली का भ्रमण बहुत कम पैसे में कर सकते हैं।
कई लोगों को लगता है कि अगर कोई दिल्ली का निवासी नहीं है तो DTC मंथली बस पास नहीं बनवा सकता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप किसी अन्य राज्य के निवासी हैं तब भी आप आसानी से पास बनवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास भारत या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट, लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म
इसे भी पढ़ें: रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा
यह जानना भी बहुत जरूरी है कि DTC मंथली बस पास का चार्ज क्या है। आपको बता दें कि General all route pass का किराया लगभग 833 रुपये (नॉन-एसी) और एसी के लिए लगभग 1033 रुपये होते हैं। हालांकि, स्टूडेंट के लिए किराया बहुत कम होता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए किराया कम होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।