Railway Track Viral Video: ट्रेन की पटरी पर लेटकर वीडियो बनाना पड़ सकता है भारी, जानें रेलवे के सख्त नियम

सोशल मीडिया पर ट्रेन की पटरी पर रील बनाने का वीडियो हर दिन वायरल होता है। कभी कोई चलती ट्रेन के आगे से भागने की वीडियो बनाता है, तो कभी कोई पटरी पर लेटकर वीडियो रिकॉर्ड करता है।
railway rules fine and punishment for making reels on railway tracks

सोशल मीडिया का इस्तेमाल अगर सही तरीके से नहीं किया जाए, तो यह आपकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लोग वीडियो बनाने और चंद लाइक और व्यू के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई रील वायरल होती रहती है, जिसे ट्राई करना खतरनाक हो सकता है। ऐसी ही कई रील्स आपको रेलवे स्टेशन की भी देखने को मिलेगी। एक दूसरे को देखकर लोग ट्रेन और पटरियों पर रील्स शूट करते हैं। कई बार लोगों के साथ वीडियो बनाते हुए हादसा भी हो जाता है। यही कारण है रेलवे प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए नियम जारी किए गए हैं। रेलवे के इन सख्त नियमों को अगर आप फॉलो नहीं करते हैं, तो आपको जुर्माना लग सकता है।

ट्रेन और पटरियों पर खतरनाक स्टंट करने के नियम (Train Viral Video)

railway rules fine and punishment for making reels on railway tracksss

  • अगर रील्स बनाने का शौक है, तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि खतरनाक स्टंट करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है। रेल की पटरियों पर लेटकर वीडियो बनाने और चलती ट्रेन से लटककर खतरनाक स्टंट करने पर पुलिस फौरन ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इसलिए, स्टंटबाजों को रेलवे नियम के बारे में पता होना चाहिए।
  • गिरफ्तारी के बाद आपको फाइन के साथ-साथ जेल में सजा भी काटनी पड़ सकती है। इसे लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है।
  • ध्यान रखें कि कोई भी ऐसा स्टंट जो जानलेवा हो सकता है, इसमें आपको 1000 रुपये का जुर्माना और 3 महीने की कैद की सजा भी मिल सकती है।
  • हर साल अलग-अलग शहरों से कई स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया जाता है, जिनपर रेलवे एक्ट की धारा 147, 145, 154, 156 के तहत मामला दर्ज किया जाता है।
  • इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पत्थर या कोई भी अवरोधक वस्तु रखना भी आपको जेल में डाल सकता है। क्योंकि, पत्थर या ऐसी कोई भी चीज जिससे ट्रेन हादसे की घटना हो सकती है, ऐसे लोग पर रेलवे सख्त कार्रवाई करता है।
  • ऐसे लोगों को 1 से 5 साल की सजा होने के साथ-साथ भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP