How Late Does A Train Have To Be To Get Refund: भारत में रेलवे अहम भूमिका निभाता है। भारतीय रेलवे यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं देता है। रोजाना लगभग 2.5 करोड़ लोग इससे सफर करते हैं। कुंभ के दौरान रेलवे ने शानदार काम किया और लोगों की आवाजाही को आसान बनाया। हालांकि, कई बार रेलवे में किसी प्रकार की गड़बड़ी या कई कारणों से ट्रेन लेट हो जाती है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
आए दिन देश में कई ट्रेन लेट होती हैं और देरी से चलती हैं। कई ट्रेन तो कैंसिल भी हो जाती हैं। कई बार ट्रेन थोड़ी बहुत लेट होती है, तो कई बार बहुत ज्यादा भी लेट हो जाती है। ऐसे में सवाल ये बनता है कि आखिर कितने घंटे लेट होने पर रेलवे टिकट पर रिफंड मिलता है? आइए जानें, क्या है रेलवे का नियम...
रेल यात्रियों के अधिकार
बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि रेल में सफर करने वाले यात्रियों के भी अपने कुछ अधिकार होते हैं। इंडियन रेलवे ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को उनका पूरा पैसा लौटाती है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते होती हैं। भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, ट्रेन के लेट होने पर यात्री को खुद अपने रिफंड के लिए पहले क्लेम करना पड़ता है। इसके बाद टिकट का पैसा यात्री के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
ट्रेन कितने घंटे लेट होने पर मिलता है रिफंड
अक्सर अगर ट्रेन ज्यादा लेट हो जाए, तो लोग अपनी टिकट कैंसिल कर देते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ट्रेन के कितने घंटे लेट आने पर रेलवे रिफंड देता है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की नियम के अनुसार, यदि कोई ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है, तो इस स्थिति में यात्री अपनी टिकट पर रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।
किन लोगों को नहीं मिलता रिफंड
ट्रेन के लेट होने पर मिलने वाले रिफंड में भी कई शर्त और नियम लागू होते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्होंने तत्काल टिकट कराया है और आपकी टिकट कंफर्म भी हो चुकी है, तो ऐसी टिकट कैंसिल करवाने पर आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। केवल काउंटर लिए गए, टिकट पर ही रिफंड क्लेम किया जा सकता है।
कैसे मिलता है ट्रेन टिकट का रिफंड
- ट्रेन टिकट का रिफंड पाने के लिए टीडी यानी टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट फाइल करना पड़ता है।
- इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद, 5-7 दिन के भीतर आपको खाते में रिफंड मिल जाएगा।
यह भी देखें-ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले नहीं जानते हैं अगर ये 5 बातें, तो रिफंड मिलने में हो सकती है दिक्कत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों