पुष्कर का नाम मन में आते ही केवल दो ही चीजें सबसे पहले दिमाग में आती हैं। पहला पुष्कर में स्थित ब्रह्मा जी का मंदिर और दूसरा पुष्कर का मेला। वैसे तो इंडिया में कहीं ना कहीं मेले लगते रहते हैं पर पुष्कर मेले की बात ही अलग है। इस मेले में एक साथ हजारों ऊंटों को देखना बहुत मजेदार होता है। शनिवार 28 अक्टूबर से इस मेले की शुरुआत हो चुकी है और 4 नवंबर मतलब कार्तिक पूर्णिमा तक ये मेला लगेगा।
पुष्कर मेले को देखने के लिए इंडिया के कोने-कोने से हजारों लोग आते हैं, साथ ही हजारों मीलों की दूरी तय कर विदेशी भी इस मेले को देखने के लिए आते हैं। आखिरकार ऐसा क्या है पुष्कर मेले में कि हजारों मीलों की दूरी तय कर विदेशी देखने आते हैं यह मेला।
ऊंटों का सबसे बड़ा मेला
राजस्थान के अजमेर जिले में लगने वाला पुष्कर मेला दुनिया में लगने वाला ऊंट का सबसे बड़ा मेला है। यहां आपको बता दें कि पुष्कर भारत की एक प्राचीनतम जगह है और हिंदुओं के पांच तीर्थस्थलों में से एक है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस मेले में ऊंट रखने वाले सैकड़ों लोग करीब 20,000 ऊंटों के साथ आते हैं। ऊंट के अलावा भी इस मेले में कई दूसरे जानवरों को खरीदा और बेचा जाता है। इस मेले में विदेशी ऊंट की सवारी को बहुत एंजॉय करते हैं।
Folk music और dance के दीवाने हैं विदेशी
पुष्कर मेले में folk music और dance होता है जिसे विदेशियों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। Folk dance देखने के साथ-साथ विदेशी इसमें participate भी करते हैं। कई ऐसे indian celebrities भी होते हैं जो Folk dance देखने के लिए इस मेले में पहुंचते हैं।
पुष्कर मेले में ये भी हैं खास चीजें
इस मेले में काफी मजेदार कटपुतली डांस भी होता है जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती है। विदेशियों के लिए यहां फुटबॉल मैच भी होता है। पुष्कर मेले में हैंडलूम बाजार का भी मजा उठाया जा सकता है। पुष्कर मेले में रहने के लिए Skywaltz Balloon Safari Camping भी होती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों