ऑनलाइन या ऑफलाइन...होटल बुकिंग का कौन-सा तरीका है बेस्ट, जिससे ट्रिप हो जाए सस्ते में

Is it best to book a hotel online or in person: क्या आप कंफर्टेबल के साथ बजट में ट्रैवल करना चाहती हैं? क्या आप भी ट्रैवल प्लानिंग के समय होटल बुकिंग कैसे करनी चाहिए इसपर कंफ्यूज हो जाती हैं? तो आइए, यहां जानते हैं कि ऑनलाइन या ऑफलाइन, किस तरह से होटल रूम बुक करना फायदेमंद होता है और सस्ते में ट्रिप करवा सकता है। 
Is it best to book a hotel online or in person?

What advantages can I get if I booked directly from the hotel websiteहर किसी का ट्रैवल करने का तरीका अलग होता है। कुछ लोग ट्रैवल के समय लग्जरी का खास ध्यान रखते हैं, तो कुछ लोग बजट के साथ घूमने-फिरने निकलते हैं। आप भले लग्जरी के साथ ट्रैवल करें या फिर बजट को ध्यान में रखकर घूमें, ट्रैवल प्लान का दिल आपका स्टे यानी होटल बुकिंग ही होती है। ऐसे में अगर दिल ही खराब निकले तो पूरा ट्रिप खराब हो जाता है। जी हां, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर होटल का रुम गंदा, बेकार या मेन लोकेशन से कई किलोमीटर की दूरी पर हो तो यह पूरी ट्रिप पर नेगेटिव असर डाल सकता है। यही वजह है कि ट्रैवल बुकिंग के समय सोच-समझकर होटल रूम बुकिंग करने की सलाह दी जाती है। लेकिन, आज हम यहां होटल का कमरा कैसा होना चाहिए इस पर नहीं, बल्कि कैसे बुक करना चाहिए इस पर बात करने जा रहे हैं।

डिजिटल युग में फ्लाइट या ट्रेन की बुकिंग से लेकर होटल तक, सभी चीजों की ऑनलाइन बुकिंग हो जाती है। लेकिन, एक समय था जब लोग ट्रैवल डेस्टिनेशन पर होटल, कमरा और अपना कम्फर्ट देखकर बुकिंग करते थे। आजकल लोग हर काम के लिए ऐप्स और वेबसाइट्स का सहारा लेने लगे हैं। पर, क्या आप जानते हैं कि होटल रूम बुकिंग के लिए कौन-सा तरीका बेस्ट है और कौन आपका ट्रिप बजट में करवा सकता है। अगर आपका जवाब न है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

होटल रूम की ऑनलाइन बुकिंग (Online Hotel Room Booking)

hotel booking

होटल की वेबसाइट, ट्रैवल एजेंसी वेबसाइट या अन्य एजेंसी और ऐप्स से बुकिंग करने को ही ऑनलाइन या प्री बुकिंग कहा जाता है। ऑनलाइन होटल बुक करने से समय और पैसा दोनों ही बच सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब हम ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो अलग-अलग साइट्स और ऐप्स से होटल रूम का रेट कंपेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कई होटल और ट्रैवल एजेंसी वेबसाइट पहली बार बुकिंग करने पर डिस्काउंट भी देते हैं। हालांकि, होटल बुक करते समय डिस्काउंट के साथ-साथ रूम के साथ मिलने वाली सुविधाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट बुक करते समय इन बातों का रखा ध्यान, तो सस्ते में मिल जाएगी टिकट

क्या लोकेशन पर पहुंचकर लेना चाहिए होटल का कमरा? (Offline Hotel Room Booking)

लोकेशन पर पहुंचकर या ऑफलाइन होटल रूम लेने का मतलब है कि आप सीधा रिसेप्शन पर पहुंचे और फिर बुकिंग करें। या लोकेशन पर पहुंचने से पहले अलग-अलग होटल में फोन घूमाएं और फिर उनसे सुविधाओं और रूम रेंट पर बात करें। यह तरीका भले ही टाइम लेता है लेकिन, लोकेशन पर पहुंचकर होटल रूम लेने का यह फायदा होता है कि आप अपनी पसंद, साफ-सफाई और लोकेशन को देखकर बुकिंग कर सकते हैं।

हालांकि, ऑफलाइन रूम बुकिंग तब मुसीबत बन जाती है जब सीजन यानी छुट्टियों के दिन होते हैं। ऐसे में भीड़-भाड़ की वजह से ऑफलाइन कमरा लेना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, अगर ट्रिप में किसी तरह का बदलाव होता है तो एक बार ऑफलाइन बुकिंग करने के बाद रिफंड मिलना मुश्किल हो जाता है।

कौन-सा तरीका दिला सकता है सस्ते में होटल का कमरा?

offline hotel booking

अगर आप सस्ते में ट्रिप करना चाहते हैं तो यह जरूरी हो जाता है कि आपका होटल आरामदायक होने के साथ-साथ महंगा न हो। ऐसे में आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कौन-सा तरीका सस्ते में होटल दिला सकता है, यह जानना जरूरी हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: चार धाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है फ्रॉड

अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो ट्रैवल के तुरंत बाद होटल रूम में पहुंचकर आराम कर सकते हैं। वहीं, अगर आप ऑफलाइन बुकिंग में विश्वास रखते हैं तो आपको ट्रैवल में थकने के बाद एक-एक होटल जाकर कमरा तलाशना पड़ सकता है। यह समय की खपत तो करता ही है, साथ ही थकाने वाला भी होता है। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि सीजन के दिनों में लिमिटेड कमरे होने की वजह से आपको ऑनलाइन बुकिंग से ज्यादा कीमत चुकानी पड़े।

वहीं, जब भी आप ऑनलाइन बुकिंग करें, तो होटल का नाम, पता और जगह हर चीज अच्छी तरह से गूगल पर डालकर चेक कर लें। क्योंकि, कई बार ऐसा होता है कि आप ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं। लेकिन, लोकेशन पर पहुंचने पर होटल मिलता ही नहीं है। ऐसे में आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP