प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नमो भारत के 13 किलोमीटर लंबे खंड का शुभारंभ किया। इस सेवा से दिल्ली के यात्रियों को फायदा पहंचने वाला है। क्योंकि वह मात्र 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच सकते हैं। एक तरफ जहां भारत में वंदे भारत ट्रेन की सुविधा लोगों को आकर्षित कर रही थी, वहीं नमो भारत जैसी स्पीड ट्रेन आने से लोग और भी ज्यादा खुश हो गए हैं। यह कुल 11 स्टेशन से होकर गुजरने वाली है। नए खंड में से 6 किमी भूमिगत है। इसका अर्थ है कि 6 किमी तक ट्रेन जमीन के अंदर चलने वाली है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन किन रूट्स पर चलने वाली है और इसमें कौन-कौन से स्टेशन पड़ने वाले हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का अभी 13 किमी लंबा खंड शुरू हुआ है। इस रूट से दिल्ली से मेरठ 40 मिनट में पहुंचा जा सकते हैं। अभी तक यह ट्रेन केवल साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच चल रही थी। साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाला खंड शुरू हुआ है। इससे अब दिल्ली पहुंचना और दिल्ली से मेरठ जाना और भी आसान हो गया है।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन में के 3E और 3AC कोच में क्या होता है अंतर, टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी
1- साहिबाबाद- स्टैंडर्ड क्लास - 30 रुपये
प्रीमियम क्लास- 45 रुपये
2- गाजियाबाद- स्टैंडर्ड क्लास - 40 रुपये
प्रीमियम क्लास- 60 रुपये
3- गुलधर- स्टैंडर्ड क्लास - 50 रुपये
प्रीमियम क्लास- 75 रुपये
4- दुहाई- स्टैंडर्ड क्लास - 60 रुपये
प्रीमियम क्लास- 90 रुपये
5- दुहाई डिपो- स्टैंडर्ड क्लास - 70 रुपये
प्रीमियम क्लास- 105 रुपये
इसे भी पढ़ें- ट्रेन के General और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें
6- मुरादनगर- स्टैंडर्ड क्लास - 80 रुपये
प्रीमियम क्लास- 120 रुपये
7- मोदीनगर साउथ - स्टैंडर्ड क्लास -90 रुपये
प्रीमियम क्लास- 135 रुपये
8- मोदीनगर नॉर्थ- स्टैंडर्ड क्लास -100 रुपये
प्रीमियम क्लास-195 रुपये
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- ANI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।