ये एयरलाइन्स मानी जाती हैं Luxurious, हर कोई देखता है इनमें बैठने का सपना

हम कहीं बाहर घूमने का प्लान करें, तो सबसे पहले सस्ती फ्लाइट्स ढूंढने के चक्कर में रहते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं उन एयरलाइन्स के बारे में, जो अपनी लग्जरी सर्विस के लिए जानी जाती हैं। 

 
what is the most luxurious airlines in the world

बिजनेस ट्रैवलर्स कितने लकी होते हैं न कि उन्हें दुनिया भर में घूमने को मिलता है। वे अच्छी और महंगी एयरलाइन्स से सफर करते हैं और लग्जरियस सर्विस का मजा लेते हैं। वे लग्जरी के साथ-साथ कम्फर्ट भी ढूंढते हैं, ताकि अपनी उड़ान के दौरान उन्हें क्वालिटी रेस्ट भी मिल सके।

आपने और हमने एक-आधी महंगी फ्लाइट्स के नाम ही सुने होंगे, लेकिन ऐसी कई एयरलाइन्स हैं, जो अपनी सर्विस के लिए जानी जाती हैं। तमाम एयरलाइन्स के बीच अक्सर कॉम्पिटीशन होता है, जो नए यात्रियों को आकर्षित करने के लिए लगातार अपनी सेवा को बेहतर करती रहती हैं। चलिए आज आप भी ऐसी लग्जरियस एयरलाइन्स के बारे में जानें।

एतिहाद एयरवेज

etihad airways

एतिहाद एयरवेज फैंसी एयरलाइन्स के रूप में जानी जाती है। इसके फर्स्ट क्लास केबिन में आपको किसी 5 सितारे वाले होटल जैसी सर्विस ही प्राप्त होगी। इसमें आप फर्स्ट लाउंज एरिया से रूबरू होते हैं, जिसकी विविध व्यंजनों की सूची आपको चकित कर देगी। अगर आप अपने लिए पूरा लाउंज चाहते हैं, तो वीआईपी कमरे के लिए अपडेट करवा सकते हैं, जो आपको आराम करने के लिए काफी स्पेस देगा। एतिहाद एयरवेज फाइन डाइनिंग के साथ ला कार्टे मेनू पेश करता है। अपनी मील्स को आप इनकी एक्सपेंसिव वाइन के साथ पेयर करके मजा ले सकते हैं।

लुफ्थांसा एयरलाइंस

इसका अनुभव इतना शानदार होता है कि अगर आप एक बार इसमें बैठे तो हर बार इसी एयरलाइन को चुनेंगे। सबसे पहले, आपको हवाई अड्डे के रास्ते में एक लिमोजीन सेवा मिलती है। एक बार जब आप अपने गंतव्य पर पहुंच जाते हैं, तो आपको एक निजी सहायक दिया जाता है। ऑनबोर्ड होते ही केबिन क्रू आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखता है। मिशलिन स्टार द्वारा बनाई गई स्टैंडर्ड कुजीन का मजा लेने का मौका आपको इस फ्लाइट में मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम

ब्रिटिश एयरवेज

british airways

यूके की नेशनल एयरलाइन 1974 से बिजनेस यात्रियों को टॉप क्लास सेवाएं प्रदान कर रही है। इसमें फ्रेश इंग्रीडिएंट्स से बने शानदार भोजन का आनंद लिया जा सकता है। इतना ही नहीं, एयरवेज अपनी आफ्टरनून टी सर्विस के लिए लोकप्रिय है, जिसके साथ आप ब्रिटिश सैंडविच का आनंद भी ले सकते हैं। इनकी पैसेंजर सीट बहुत ही आराम से एक लग्जरी लाई-फ्लैट बेड में परिवर्तित हो जाती है। आपके एंटरटेनमेंट के लिए प्राइवेट टेलीविजन स्क्रीन्स हैं, जिसमें आप नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स के साथ अपनी शाम को एन्जॉय कर सकते हैं।

अमीरात एयरलाइंस

एमिरेट्स का फर्स्ट क्लास केबिन आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा। स्काई हाई शानदार 5 सितारे होटलजैसी फ्लाइट में यात्रा करने का किसका मन नहीं करेगा। फर्स्ट क्लास के यात्रियों का अपना अलग सूइट होता है जिसके दरवाजे भी नॉइज रेड्यूसिंग होते हैं। इतना ही नहीं, बिजनेस ट्रैवलर्स अपने घर/होटल और हवाई अड्डे के बीच ट्रांसफर के लिए कॉम्प्लिमेंटरी ड्राइवर सेवा का आनंद ले सकते हैं। अमीरात लाउंज का उपयोग एयरलाइन के बिजनेस ट्रैवलर्स द्वारा किया जा सकता है और ये हर 24 घंटे खुले रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत आई बिकिनी एयरलाइन्स, सस्ते में बुक होगी विदेश की टिकट

जापान एयरलाइंस

japan airways

यह जापान की सबसे पुरानी एयरलाइन है। जापान एयरलाइंस जिसे JAL भी कहा जाता है, व्यवसायिक यात्रियों को जापान के बेहतरीन होटलों और रेस्तरांओं के समान ही फ्लाइट में सेवा प्रदान करती है। इसकी सीट्स को 'एपेक्स सुइट' के नाम से जाना जाता है। यह प्राइवेट सीट्स काफी आरामदायक होती हैं और कोई भी सीट आपको एक-दूसरे के आसपास नहीं दिखेगी। एयरलाइन के सकुरा लाउंज में बिजनेस क्लास सेक्शन हैं जो गर्म और ठंडे जापानी और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के साथ ओपन बार भी सर्व करता है (अच्छा खाना सर्व करने वाली एयरलाइन्स)।

इसके अलावा सिंगापुर, वर्जिन एटलांटिक, एयर फ्रांस, अमेरिकन एयरलाइन्स आदि ऐसी कई सारी एयरलाइन्स हैं, जो अपनी लग्जरी सर्विस के लिए जानी जाती हैं। अगर आपने इनमें से किसी में सफर किया है, तो हमें अपने अनुभव बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP