वियतनाम की बहुचर्चित एयरलाइन अब भारत में शुरू होने जा रही है। ये एयरलाइन है Vietjet जो अपनी बिकिनी वाली एयरहोस्टेस के लिए सारी दुनिया में फेमस है। ये एयरलाइन फिलहाल सिर्फ दक्षिण कोरिया, वियतनाम, चीन आदि में जाती थी अब दिसंबर से ये भारत में अपने रूट शुरू कर रही है। सबसे अनोखी बात ये है कि प्रमोश्नल ऑफर के तहत इसमें बहुत कम दामों में फ्लाइट टिकट बुक करवाई जा रही हैं।
इसकी शुरुआत 6 दिसंबर से होगी। फिलहाल सिर्फ नई दिल्ली से ही ये फ्लाइट बुक की जा सकती हैं। अभी सिर्फ दो ही रूट्स पर ये शुरू हो रही है। Ho Chi Minh City और Hanoi वियतनाम। 6 दिसंबर 2019 से दिल्ली से Ho Chi Minh City की फ्लाइट जो हफ्ते में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविरार को होगी। फिर 7 दिसंबर से Hanoi की फ्लाइट जो हफ्ते में बचे हुए तीन दिन होगी।
इसे जरूर पढ़े- ‘भगवान’ के हाथों पर टिका है दुनिया का यह अनोखा ब्रिज
9 रुपए में बेची थी टिकट-
टिकट बुकिंग की शुरुआत होते ही इस एयरलाइन ने एक प्रमोश्नल ऑफर शुरू कर दिया था। ये ऑफर सिर्फ 20 से 22 अगस्त तक ही था। हालांकि, हमने तब टिकट बुक करने की कोशिश की तो ये सर्वर डाउन दिखा रहा था। उस ऑफर में सिर्फ 9 रुपए (बेस चार्ज) में टिकट बुकिंग की जा रही थी। टैक्स वगैराह मिलाकर ये टिकट 3 हज़ार की हो जाती। लेकिन अब ये ऑफर खत्म हो चुका है।
अभी बुक करनी हो टिकट तो कितना खर्च होगा-
अभी हमने फिर एक बार इसकी टिकट बुक करने की कोशिश की है। अभी भी वियतनाम की टिकट 8 हज़ार तक में बुक हो सकती है। हालांकि, इसके साथ फिर डेट वैल्यू जुड़ जाएगी। एयरलाइन द्वारा सेट की गई तारीखों पर ही उड़ान भरनी होगी। फिलहाल इसकी उम्मीद की जा सकती है कि इस एयरलाइन से और सस्ती फ्लाइट टिकट के लिए कोई प्रमोशनल ऑफर आ जाए।
कैसे बुक करें टिकट-
www.vietjetair.com आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप से भी बुकिंग की जा सकती है।
क्या रखें ध्यान-
- सबसे पहले तो ये कि बुकिंग का इंश्योरेंस जरूर करवाएं। भले ही ये थोड़ा महंगा पड़े, लेकिन क्योंकि अभी ये एयरलाइन शुरू भी नहीं हुई है इसलिए ट्रिप थोड़ी रिस्की तो हो सकती है।
- बुकिंग करवाते समय बाकी एयरलाइन की कीमतें भी चेक कर लें।
इसे जरूर पढ़ें- थाइलैंड ट्रिप हुई और भी सस्ती, अब यहां घूमने वालों को होगा ये फायदा
दुनिया भर में प्रसिद्ध है ये एयरलाइन-
ये एयरलाइन वैसे भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। सबसे पहला कारण तो आपने जान ही लिया। यहां एयरहोस्टेस बिकिनी पहने रहती हैं। इसके अलावा, दूसरा कारण ये भी है कि ये एक लो बजट एयरलाइन है। इसके कुल 67 एयरक्राफ्ट ही हैं इसलिए ये इसकी ज्यादा फ्लाइट्स की उम्मीद न करें। लेकिन फिर भी इसके साथ फायदा ये है कि इस एयरलाइन में आपको हमेशा रेट कम ही मिलेंगे।
फिलहाल इसे लेकर एक छोटा सा विवाद भी हुआ था जब इस एयरलाइन को भारतीय एयरलाइन कैरियर जेट एयरवेज के फ्लाइट टाइमिंग्स चाहिए थे। लेकिन भले ही वो एयरलाइन बंद हो गई हो फिर भी एविएशन मंत्रालय से उसके टाइम अभी किसी को नहीं दिए गए हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों