Makar Sankranti 2025 Long Weekend Trip: जनवरी में पड़ने वाले तीज-त्योहार और गणतंत्र दिवस का इंतजार लगभग हर किसी को होता है, क्योंकि इन तीज-त्योहारों के समय घूमने-फिरने का अच्छा मौका मिल जाता है।
जनवरी में लोहड़ी से लेकर मकर संक्रांति, पोंगल और गणतंत्र दिवस घुम्मकड़ लोगों के लिए लॉन्ग वीकेंड का शौगात लेकर आते हैं। लॉन्ग वीकेंड में सिर्फ घुक्मकड़ ही नहीं, बल्कि कामकाजी लोग भी घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
लॉन्ग वीकेंड में घूमने का मजा इसलिए अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि मौज-मस्ती करने का पूरा समय मिल जाता है। इस साल भी मकर संक्रांति लॉन्ग वीकेंड पर पड़ रहा है, जिसमें आप शानदार ट्रिप प्लान बना सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप मकर संक्रांति के मौके पर 1-2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आप भी जल्दी से ट्रिप बना लें।
मकर संक्रांति लॉन्ग वीकेंड (Makar Sankranti Long Weekend)
मकर संक्रांति के खास मौके पर घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आप 10 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस लॉन्ग वीकेंड में आप लोहड़ी की छुट्टी माना सकते हैं।
मकर संक्रांति के दौरान पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में आपको बस 1 दिन की छुट्टी लेनी होगी। जी हां, मकर संक्रांति पर आप 13 जनवरी को ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं। हालांकि, अगर आपसे ऑफिस में लोहड़ी की छुट्टी हुई तो फिर आपको छुट्टी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आइए डेट में माध्यम से समझते हैं।
इसे भी पढ़ें:Long Weekend in 2025: क्या आप भी कर रहे हैं लॉन्ग वीकेंड का इंतजार, यहां देंखें साल 2025 की पूरी लिस्ट
मकर संक्रांति लॉन्ग वीकेंड तारीख (Makar Sankranti Long Weekend Dates)
- 11 जनवरी शनिवार (वीकेंड छुट्टी)
- 12 जनवरी- रविवार (वीकेंड छुट्टी)
- 13 जनवरी- सोमवार (लोहड़ी की छुट्टी, अगर नहीं है, तो ले सकते हैं।)
- 14 जनवरी- मंगलवार (मकर सक्रांति/पोंगल की छुट्टी)
इस तरह आप सिर्फ 13 जनवरी यानी सोमवार को ऑफिस से छुट्टी लेकर एक या दो दिन नहीं, बल्कि पूरे 4 दिनों तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
मकर संक्रांति पर घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Makar Sankranti)
अगर आप मकर संक्रांति के मौके पर घूमने के लिए किसी शानदार और खूबसूरत जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो देश में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां आप अपनों के साथ पहुंच सकते हैं। आइए कुछ टॉप क्लास जगहों एक बारे में जानते हैं।
अहमदाबाद (Ahmedabad)
देश में किसी शानदार और चर्चित जगहों पर मकर संक्रांति सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो गुजरात के अहमदाबाद शहर में लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। कहा जाता है कि अहमदाबाद में संकर संक्रांति किसी शानदार से पार्टी से कम नहीं।
संकर संक्रांति के मौके पर अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट के किनारे स्वादिष्ट गुजरती स्नैक्स के साथ पतंग उड़ाना और संगीत का आनंद लेना खूब पसंद किया जाता है। संकर संक्रांति के मौके पर अहमदाबाद में गुजरती परंपरा को करीब से देखने का मौका भी मिलता है। इस खास मौके पर विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
जयपुर (Jaipur)
अगर आप मकर संक्रांति के मौके पर राजस्थान की किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको जयपुर पहुंच जाना चाहिए। मकर संक्रांति के मौके पर इस शहर की खूबसूरती देखने लायक होती है।
मकर संक्रांति के मौके पर जयपुर की कई ऐतिहासिक इमारतों को लाइट्स से अज दिया जाता है। इस खास मौके पर पंगत उड़ाना भी खूब पसंद किया जाता है। इसके अलावा, मकर संक्रांति के खास मौके पर हॉटएयर बैलून राइड का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Railway Tips: सर्दियों में ये रेलवे टिप्स और हैक्स आपके सफर को बनाएंगे आसान, आप भी करें फॉलो
वाराणसी (Varanasi)
देश की पवित्र नदी गंगा के किनारे स्थित वाराणसी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक तीर्थ स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध माना जाता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं।
वाराणसी में मकर संक्रांति के मौके पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। कहा जाता है कि मकर संक्रांति के मौके पर वाराणसी में लाखों लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। यहां आप मणिकर्णिका घाट, अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट जैसी प्रमुख जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों