Google Map Trick To Avoid Traffic In Maha Kumbh 2025: देशभर से लोग महाकुंभ 2025 का साक्षी बनने के लिए आ रहे हैं। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग शामिल हो रहे हैं। इसका सीधा असर सड़कों पर नजर आ रहा है। प्रयागराज के कई इलाकों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इससे महाकुंभ में शामिल होने वाले लोगों को बहुत दिक्कतें भी आ रही हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी-सीनी जिलों में भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई।
महाकुंभ 2025 में इतिहास का सबसे लंबा जाम भी देखने को मिला, जो 500 किमी लंबा था। अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक आसान सफर के लिए आपको Google Maps के रियल-टाइम अपडेट और वैकल्पिक रूट चेक कर लेने चाहिए। इससे आपको लंबे जाम से मुक्ति मिल सकती है। आइए जानें गूगल मैप के जरिए बिना ट्रैफिक का सामना किए महाकुंभ मेले तक कैसे पहुंचे?
गूगल मैप पर कलर कोड
- लाल कलर- अगर रूट मैप पर लाल रंग है, तो इसका मतलब है कि भारी ट्रैफिक जाम है। इस रास्ते पर जाने से बचें।
- पीला कलर- पीले रंग का मतलब है कि रास्ते पर मध्यम ट्रैफिक है। ऐसे में इस रास्ते पर आपको थोड़ी देर लग सकती है।
- हरा रंग- हरे रंग का मतलब है रास्ता पूरी तरह क्लीयर है और उस पर ट्रैफिक नहीं है।
प्रयागराज में ट्रैफिक से गूगल मैप के जरिए कैसे बचें?
गूगल मैप को आप फोन में ओपन करके प्रयागराज जाते हुए ट्रैफिक से बच सकते हैं। इसे आप एंड्रॉइड और iOS दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको लाइव ट्रैफिक अपडेट भी मिलेगा। इसके इस्तेमाल से आप भीड़भाड़ में फंसने से बच सकते हैं।
गूगल मैप पर सटीक ट्रैफिक की जानकारी कैसे पाएं?
- ट्रैफिक का सही अपडेट पाने के लिए सबसे पहले फोन में गूगल मैप ओपन करें।
- अब अपना शुरुआती स्थान और गंतव्य स्थान यानी प्रयागराज दर्ज करें।
- ऐसे में आपको ऐप पर फास्ट रूट और रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट मिलेगा।
- रूट मैप पर कलर कोड के जरिए कोडेड ट्रैफिक इंडिकेटर को चेक कर लें।
- अगर लाल रंग दिख रहा है, तो वैकल्पिक रूट चुनकर अपना सफर आसान बनाएं।
रूट डायवर्जन की जानकारी कैसे चेक करें?
गूगल मैप के जरिए आप ट्रैफिक के अलावा सड़क बंद होने, डायवर्जन और संभावित देरी की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसे आप गूगल मैप के ऐप के ट्रैफिक आइकन जो स्क्वायर आइकन जैसा लगता है, उस पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। ऐसे में महाकुंभ की यात्रा करते हुए आप गूगल मैप के जरिए किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं और समय से यात्रा पूरी कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik/Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों