कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया के जीने का नजरिया ही बदल दिया है। इसका असर सिर्फ लोगों की सेहत पर ही नहीं पड़ा है, बल्कि इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ भी प्रभावित हुई है। कोरोना काल में शादी करने का तरीका बदल गया है। ठीक उसी तरह, अब नए जोड़ों का हनीमून प्लॉन भी प्रभावित हुआ है। अब कपल्स पहले की तरह हर जगह घूमने नहीं जा सकते। कुछ वक्त पहले तक तो कहीं पर भी जाना संभव नहीं था।
हालांकि अब कुछ दिशा-निर्देशों के साथ लोगों को देश-विदेश में घूमने की परमिशन मिल गई है। हो सकता है कि अब आपने भी अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने का प्लॉन बनाया हो। लेकिन अब यह उतना आसान नहीं होने वाला है। ट्रेवल प्लान करने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। साथ ही ट्रेवलिंग के दौरान भी सुरक्षा का ख्याल रखना जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको कोरोना काल में हनीमून प्लॉन करते हुए ध्यान में रखना चाहिए-
करें प्लानिंग
ट्रेवलिंग से पहले आपको एयरलाइन कंपनियों को लेकर कुछ रिसर्च जरूर करनी चाहिए। दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण अब फ्लाइट में बैठने के नियम काफी हद तक बदल गए हैं। इसलिए अगर आप हनीमून प्लॉन कर रही हैं तो एयरलाइन कंपनियों के नए नियम जानने के बाद आपके लिए ट्रेवल करना काफी आसान हो जाएगा।
चेक करें डेट
कोरोना संक्रमण के कारण अब एयरलाइन कंपनियां पहले से कम यात्रियों को लेकर ही ट्रेवल कर रही हैं। ऐसे में अगर आप हनीमून प्लान कर रही हैं तो होटल की बुकिंग करने से पहले आपको फ्लाइट की डेट आदि भी जरूर चेक करनी चाहिए। एक बार सारी चेकिंग करने के बाद ही आप कुछ भी फाइनल करें। अन्यथा आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:झारखंड की इस एक जगह घूमना है बहुत खास, क्या आप भी गए हैं यहां?
सेफ्टी के साथ समझौता नहीं
जब आप हनीमून प्लॉन कर रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी सेफ्टी के साथ किसी तरह का समझौता ना करें। मसलन, आप यूं ही वहां जाकर लोकल्स् में कोई होटल बुक करने की जगह ऑनलाइन सर्च करें। ऐसे होटल को चुनें, जो रेप्युटेड हों और कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा के प्रति सजग हों। इसके अलाव, हमेशा अपने बैग में हैंड सेनिटाइजर और अतिरिक्त मास्क आदि रखें।
इसे जरूर पढ़ें:भारत की वो छिपे जगह जिनको ट्रैवल लिस्ट में आपको भी शामिल करना चाहिए
छोटा हो ट्रिप
शादी के बाद शुरूआती दिनों में यकीनन आप ज्यादा से ज्यादा वक्त अकेले अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा के साथ समझौता करना सही नहीं है। बेहतर होगा कि आप देश के भीतर ही ट्रिप प्लान करें और कोशिश करें कि आपका ट्रिप छोटा हो। इसके अलावा आप ऐसे राज्य में घूमने का प्लॉन करें, जहां पर कोरोना संक्रमण दर कम हो। इसके अलावा, कहीं पर भी होटल आदि की बुकिंग से पहले ऑनलाइन कंटेनमेंट जोन के बारे में भी जानकारी हासिल करें।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों