herzindagi
khatu shyam darshan timings change know route opening and aarti time and all details

Khatu Shyam Darshan New Timings: खाटू श्याम बाबा के दरबार में जाने से पहले पढ़ें यह जरूरी गाइड, रूट-आरती और रुकने का सही समय पता होना चाहिए आपको

खाटू श्याम बाबा के दर्शन का प्लान अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ बना रही हैं, तो आपको यात्रा के बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। इससे आपको दर्शन में परेशानी नहीं होती।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 13:37 IST

खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने हर साल हजारों लोग आते हैं। कई लोग ऐसे हैं, जो साल में 2 से 3 बार भी यहां दर्शन करने का प्लान करते हैं। ऐसे में श्रद्दालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, यहां सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जाता है। मंदिर के प्रति भक्तों की श्रद्धा इतनी ज्यादा है कि लोग कपाट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर लाइन में लगे रहते हैं। कई लोगों को मंदिर खुलने का समय नहीं पता होता, इसलिए वह घंटों-घंटों तक मंदिर खुलने का इंतजार करते रहते हैं। वहीं अब मंदिर खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अगर आप पहले वाले समय के अनुसार मंदिर पहुंच जाएं, तो दर्शन के लिए आपको और भी इंतजार करना होगा। अगर आप पहली बार बाबा के दर्शन करने जा रही हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको खाटू श्याम मंदिर के खुलने का समय, बंद होने का समय और कैसे आप पहुंच सकती हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय

हर साल सर्दियों में मंदिर खुलने के समय में बदलाव किया जाता है। खाटू श्याम मंदिर गर्मियों में जल्दी खुलता है, लेकिन भक्तों को परेशानी न हो, इसलिए सर्दियों में मंदिर खुलने का समय लेट कर दिया जाता है।

  • सर्दियों में मंदिर खुलने का समय सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक है।
  • इसके बाद आप शाम 5 बजे रात 9 बजे तक बाबा के दर्शन कर पाते हैं।
  • आप यहां जा रही हैं, तो आरती का समय ध्यान रखते हुए दर्शन करने जा सकती हैं।
  • सर्दियों में आरती के समय में भी बदलाव किया गया है।

khatu shyam darshan timings change know route opening and aarti time and all details


इसे भी पढ़ें- करना चाहती हैं खाटू श्याम के दर्शन, 1 दिन की छुट्टी में ऐसे करें ट्रिप प्लान

खाटू श्याम मंदिर में आरती का समय

  • खाटू श्याम बाबा के मंदिर में आरती का समय सुबह 5:30 बजे है। पहली आरती मंगला आरती के नाम से जानी जाती है।
  • इसके बाद खाटू श्याम बाबा श्रृंगार आरती का समय सुबह 8 बजे है।
  • खाटू श्याम मंदिर की भोग आरती दोपहर 12:30 बजे होगी।
  • चौथी आरती जिसे खाटू श्याम मंदिर में संध्या आरती के नाम से जाना जाता है, यह शाम 6:15 बजे होती है।
  • इसके बाद पांचवीं आरती खाटू श्याम मंदिर की रात की आखिरी आरती 9 बजे होती है। इसे शयन आरती के नाम से जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली से जा रहे हैं खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने, तो जानें प्रति व्यक्ति कितना आएगा खर्च

खाटू श्याम मंदिर से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • खाटू श्याम मंदिर जयपुर से 91 किम और रेंगिस रेलवे स्टेशन से 20 किमी दूर स्थित है।
  • यहां दर्शन करना काफी आसान है, क्योंकि प्रवेश द्वार से इसकी दूरी केवल 50 मीटर है।
  • राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर स्थित है।
  • आस-पास बजट में कई धर्मशालाएं हैं, आप यहां रह सकती हैं, इससे आपको मंदिर दर्शन करने के लिए आने में भी परेशानी नहीं होगी।
  • परिवार के साथ कम बजट में ट्रिप प्लान कर रहे लोग यहां जा सकते हैं। 

khatu shyam darshan timings change know route opening and aarti time and all detailsasd

इसे भी पढ़ें- खाटू श्याम बाबा के दर्शन करना हो गया है और भी आसान, इस टूर पैकेज से पूरा परिवार घूम आएगा

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।