herzindagi
image

खाटू श्याम बाबा के दर्शन करना हो गया है और भी आसान, इस टूर पैकेज से पूरा परिवार घूम आएगा

खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन होटल-ट्रैवल और दर्शन से जुड़ी प्लानिंग करना आपको भारी लग रहा है, तो आप भारतीय रेल के टूर पैकेज से बिना किसी परेशानी के यात्रा करने जा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-03, 14:34 IST

जिंदगी में एक बार हर कोई खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने का जरूर जाना चाहता है। क्योंकि माना जाता है कि बाबा भक्तों की मुरादें पूरी करने में समय नहीं लगाते। बाबा का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पूजनीय और आस्था के प्रतीक माने जाते हैं। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं। इन्हें भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का अवतार भी माना जाता है।

यहां लोग अपनी परेशानियों से मुक्ति पाने और सुख-समृद्धि की कामना के लिए पूजा करते हैं। अगर आप भी बाबा के दर्शन करने जाना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है। आप समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सा यहां आप कैसे होटल चुनेंगे और कैसे दर्शन करने जाएंगे, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेल के टूर पैकेज में आपको दर्शन के साथ-साथ सभी सुविधाएं भी मिल जाएंगी।

खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए टूर पैकेज

khatu shyam baba family tour package in irctc

  • इस पैकेज की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर से हो रही है।
  • पैकेज में आपको जयपुर और खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने को मिलेगा, साथ ही घूमने के लिए कैब/बस की सुविधा मिलेगी।
  • इसका अर्थ है कि रेलवे स्टेशन से होटल तक जाने के लिए आपको अलग से कैब नहीं करना होगा।
  • इसके अलावा मंदिर और जयपुर घूमने के लिए कैब/बस की सुविधा मिलेगी, जो होटल से लाने और ले जाने का काम करेगी।
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20,760 रुपये है।
  • पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 13,520 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 11,435 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 9,785 रुपये है।
  • यह भारत के सबसे फेमस मंदिर में से एक माना जाता है, आप टूर पैकेज से दर्शन का प्लान बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- IRCTC के इन टूर पैकेज से कर पाएंगे अलग-अलग मंदिरों के दर्शन, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

खाटू श्याम बाबा टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • पैकेज फीस में ट्रेन से आने जाने की टिकट का खर्च शामिल है। 3AC कोच में सफर कर पाएंगे।
  • 2 रात के लिए होटल मिलेगा।
  • 1 नाश्ता और 1 रात का खाना मिलेगा।
  • जयपुर के दर्शनीय स्थल और मंदिर दर्शन की यात्रा के लिए वाहन।
  • यात्रा बीमा दिया जाएगी।

इसे भी पढ़ें- ओंकारेश्वर समेत इन 5 मंदिरों में मिलेगा सस्ते में दर्शन करने का मौका, IRCTC लेकर आया है खास ऑफर

टूर पैकेज में शामिल नहीं है ये चीजें

khatu shyam baba family tour package in irctc1

  • किसी स्मारक घूमने पर अगर एंट्री फीस लगती है, तो अलग से पैसे देने होंगे।
  • हर दिन आपको भोजन नहीं मिलेगा। केवल एक ही दिन सुविधा मिलेगी।
  • गाइड नहीं मिलेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।