herzindagi
image

दिल्ली से जा रहे हैं खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने, तो जानें प्रति व्यक्ति कितना आएगा खर्च

पिछले कुछ सालों में खाटू श्याम जाने वाले भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हर दिन आपको मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी। मंदिर में खाटू श्याम बाबा के साथ पांडव पुत्र भीम के पोते बर्बरीक की भी पूजा होती है।
Editorial
Updated:- 2024-10-21, 12:36 IST

राजस्थान के खाटू श्याम बाबा के प्रति भक्तों का कितना भरोसा है, इसे जानने के लिए आप एक बार मंदिर दर्शन करने पहुंच जाएं। यहां आपको हर दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। लोग सुबह से ही मंदिर के बाहर लाइन में लग जाते हैं, ताकि कैसे भी करके उन्हें सबसे पहले बाबा के दर्शन हो जाएं। बाबा के प्रति प्रेम लोगों का इतना ज्यादा है कि वह हर साल दर्शन करने जाना पसंद करते हैं।

माना जाता है कि खाटू श्याम बाबा के दरबार में जो भी सच्चे मन से जाता है, भगवान उनकी सभी मुरादें पूरी करते हैं। लेकिन कई लोग हैं, जो आज तक बाबा के दर्शन के लिए मंदिर नहीं जा पाएं हैं। अगर आप दिल्ली से बाबा के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से पूरे परिवार के साथ दर्शन ट्रिप का प्लान बताएंगे।

दिल्ली से कैसे जाएं खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने

delhi to khatu shyam baba trip cost per person

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर दर्शन के लिए आप ट्रेन, बस और फ्लाइट से भी जा सकते हैं। लेकिन अगर आप बजट में ट्रिप प्लान करना चाह रहे हैं, तो आपके लिए ट्रेन से ट्रैवल करना बेस्ट है। पूरे परिवार के साथ यात्रा करने के लिए ट्रेन अच्छा साधन है। यह राजस्थान के फेमस मंदिरों में से एक है।

  • बाबा के दर्शन के लिए आपको दिल्ली से सबसे पहले ट्रेन राजस्थान के जयपुर के लिए टिकट बुक करना होगा। यहां से फिर आपको मंदिर तक के लिए साधन लेना होगा। आप जयपुर रेलवे स्टेशन से पहले सिंधी बस स्टैंड के लिए ऑटो लेना होगा। रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की दूर मात्र 10 मिनट की है। बस स्टैंड से आपको खाटू श्याम मंदिर के लिए सीधी बस और टैक्सी मिल जाएगी।
  • जयपुर से मंदिर की दूरी लगभग 80 किमी की है।

khatu shyam baba trip cost per person

फ्लाइट से जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको दिल्ली से जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचना होगा। यहां से फिर आप टिकट कैब या ऑटो लेकर मंदिर तक जा सकते हैं। लेकिन आप कम बजट में ट्रिप प्लान करना चाह रहे हैं, तो ट्रेन से सफर करना अच्छा है।

  • अगर 4 लोग ट्रेन से स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति टिकट पर खर्च 300 से 400 रुपये तक आएगा।
  • ऐसी कोच में सफर करने पर 1000 से 1200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- खाटू श्याम बाबा के दर्शन करना हो गया है और भी आसान, इस टूर पैकेज से पूरा परिवार घूम आएगा

कहां गुजारे रात

delhi to khatu shyam baba trip cost

ध्यान रखें कि बाबा के दर्शन के लिए पहले आपको टिकट लेनी होगी। दर्शन के बाद अक्सर लोग होटल के लिए जयपुर आते हैं। लेकिन आप चाहें, तो खाटू श्याम धर्मशाला में भी रात गुजार सकते हैं। धर्मशाला के अलावा आपको मंदिर के पास 1000 से 1500 रुपये में एक रात के लिए अच्छे होटल भी मिल जाएंगे। यहां खाने के लिए अच्छे रेस्टोरेंट भी हैं। 

इस तरह अगर 4 लोग दिल्ली से बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो स्लीपर कोच में ट्रेन टिकट का आने-जाने खर्च 3200रुपये+ बस टिकट का खर्च लगभग 600 रुपये+ ऑटो पर खर्च लगभग 200 रुपये+ 4 लोगों के एक रात गुजारने पर होटल में 2 कमरों का खर्च 3000 रुपये+ 2 दिनों के खाने का खर्च लगभग 3000 रुपये = इस तरह से आप लगभग 10 हजार में 4 लोग आराम से बाबा के दर्शन करके वापस आ सकते हैं।

परिवार के साथ कम बजट में ट्रिप प्लान करने का तरीका आपके अन्य यात्रा में भी काम आएगा। 

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के इन मंदिरों के दर्शन किए बिना नहीं होगी आपकी ट्रिप पूरी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।