Khatu Shyam Trip Plan: नए साल की खुशी को दोगुना करने के लिए अक्सर लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं। वहीं इसमें से कुछ लोग धार्मिक स्थल पर जाते हैं। लेकिन अगर आप वर्किंग पर्सन हैं, तो इसमें लोग वीकेंड के मौके पर अधिकतर बार प्लान करते हैं। लेकिन जैसा कि नया साल वीक के बीच में पड़ रहा है, तो ऐसे में एक दिन में छुट्टी में कहीं बाहर दूर का प्लान कर पाना मुश्किल है।
अगर आप दिल्ली के आस-पास के रहने वाले और एक दिन की छुट्टी में खाटू श्याम, राजस्थान जाने का प्लान बना चुके हैं। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे पूरा करें, तो इस लेख में आज हम आपको अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करने जा रही हूं कि अगर आप एक दिन की छुट्टी में इस ट्रिप को कैसे पूरा कर सकते हैं।
ऐसे करें खाटू श्याम दर्शन के लिए ट्रिप प्लान
किसी भी ट्रिप को पूरा करने के लिए दो दिन की छुट्टी बहुत जरूरी होती है। यही कारण है कि अधिकतर लोग वीकेंड के मौके पर घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन कई बार कुछ खास दिन ऐसे दिन पड़ते हैं, जहां पर लोग किसी जगह पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप नए साल पर खाटू श्याम के दर्शन करना चाहती हैं और सिर्फ एक दिन की छुट्टी है, तो इसे सही तरीके से ट्रिप को सही तरीके से प्लान करना बहुत जरूरी होता है। खाटू श्याम मंदिर, जो राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। यहां देशभर से श्रद्धालुओं दर्शन के लिए आते हैं।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली से जा रहे हैं खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने, तो जानें प्रति व्यक्ति कितना आएगा खर्च
बस से करें ट्रेवल
सबसे पहले आप रात में जाने वाली बस की टिकट कर लें। अगर आपने अभी तक टिकट नहीं की है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप कश्मीरी गेट से खाटू श्याम जाने वाली डायरेक्ट बस से सकती हैं। यह बस आपको मंदिर के नजदीक स्थित बस स्टैंड पर आपको उतार देंगी। यहां आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो आपको होटल के बारे में बताएंगे। इनसे बार्गेनिंग कर आप 500 रुपये-700 रुपये के बीच दोपहर या शाम के लिए होटल बुक कर सकते हैं।
होटल की व्यवस्था
होटल आपको मंदिर से 100-200 मीटर की दूरी पर आसानी से मिल जाएंगे। किराए लेने के बाद आप यहां फ्रेश और स्नान कर आप मंदिर दर्शन के लिए चले जाएं। इसके बाद दर्शन कर आप 200 मीटर पर स्थित श्याम कुंड में जाकर दर्शन करें। आप चाहें, तो पहले कुंड में स्नान कर इसके बाद मंदिर जाकर दर्शन करने जा सकते हैं।
दर्शन करने के बाद यहां स्थित मार्केट में अपने मनपसंद का सामान खरीद सकती हैं। घूमने के बाद होटल आकर अपना सामान कलेक्ट कर तोरण द्वार से बस लेकर वापस आ सकते हैं। वापस आने में आपको 4-5 घंटे का समय लगता है। हालांकि यह समय कई बार ट्रैफिक पर भी निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें-Khatu Shyam Birthday: खाटू श्याम भगवान को क्यों कहा जाता है हारे का सहारा? जानें इसके पीछे की वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik, personal image
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों