कुछ लोगों को बस से यात्रा करना काफी पसंद होता है। दूर का ट्रिप प्लान भी बस से करना ही पसंद करते हैं। लंबी दूरी वाली यात्रा लोग रात में करना पसंद करते हैं। क्योंकि सफर कब खत्म हो जाता है, पता भी नहीं चलता।
अगर आप अकेले बस से ट्रैवल करने जा रही है और यह पहली बार है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन आपको बस कुछ रात में बस से अकेले यात्रा करते समय कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए।
बैग का रखें ध्यान
अक्सर देखा जाता है कि बस के मालिक द्वारा यात्रियों का बैग पीछे डिक्की में रखवा दिया जाता है। इसलिए बैग में जरूरी चीजों को न छोड़ें। सोने-चांदी या जरूर सामान आप अपने पास ही रखें।(सोलो ट्रिप लवर हैं तो इन 3 जगहों की करें सैर)
मोबाइल पर गूगल मैप रूट का ध्यान रखें
अगर आप अकेले यात्रा कर रही हैं, तो बीच-बीच में रूट चेक करते रहें। इससे आपका रास्तों पर ध्यान रहेगा। साथ ही आप अपने यात्रा को पूरे तरह से समझ पाएंगी। ऐसा करने पर अगर कभी आपको बस में किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो आप फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दे पाएंगी।
भोजन और पानी का ख्याल रखें
आप अपने साथ खाने पीने की चीजें लेकर जाएं। वैसे तो बस यात्रियों के लिए ढाबों पर रोकी जाती है। लेकिन फिर भी आपको इसका ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने साथ जरूरी सामान लेकर चलें।
इससे आपको बस से उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ध्यान रखें कि बार-बार बस से न उतरें। अगर आपको कुछ जरूरी काम है, तो अपना पर्स अपने साथ ही लेकर जाएं।
इसे भी पढ़ें- Solo Trips for Women: अगर माता-पिता को बिना बताए जाना चाहती हैं किसी ट्रिप पर, तो भारत की ये 3 जगहें हैं सबसे बेस्ट
इन बातों का रखें ध्यान
बस में सफर करते हुए आप ज्यादा खाना या पानी का सेवन न करें। क्योंकि हो सकता है कि इससे आपकी तबीयत खराब हो जाए। क्योंकि आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं, तो इससे आपको परेशानी का सामान करना पड़ सकता है। आप अपने साथ उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द की दवाई साथ लेकर जरूर जाएं।
साथ ही अगर आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं, तो आपको गहरी नींद में सोने से बचना चाहिए।
सीट का रखें ध्यान
कोशिश करें कि आप बीच की सीट यात्रा के दौरान चुनें। बीच की सीट पर बैठने से बस का उछलना पता नहीं चलता, साथ ही यह सेफ भी होती है।
इसे भी पढ़ें- अपने ट्रैवल डेस्टिनेशन को सलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
खुद को कमजोर न होने दें
कभी-कभी देखा जाता है कि पहली बार अकेले यात्रा करने वाली महिलाएं काफी डरी-सहमी होती हैं। लेकिन आपको खुद को तसल्ली देनी चाहिए कि आप मजबूत हैं।
क्योंकि आप अकेले ट्रैवल कर रही हैं, आपको किसी के सहायता की जरूरत नहीं है। आप अकेले यात्रा कर सकती हैं। ध्यान रखें कि यात्रा करते समय किसी को यह न बताएं कि आप पहली बार अकेले ट्रैवल कर रही हैं। ऐसा कहने पर हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति इस बात का फायदा उठाने की कोशिश करें।(शॉर्ट वीकेंड का मजा लेने के लिए बेस्ट है नीमराना)
कैश रखें
बस से ट्रैवल करते समय पर्स में कैश का होना बेहद जरूरी है। आज के समय में देखा जाता है कि लोग UPI के आने के बाद कैश नहीं रखते। लेकिन ऐसा करना उनके लिए हानिकारक हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों