Maa Kamakhya Temple: टूर पैकेज से भी जा सकते हैं मां कामाख्या देवी के दर्शन करने, जानें प्रति व्यक्ति कितना आएगा खर्च

इस पैकेज में यात्रा, रहने और खाने की सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिससे श्रद्धालुओं का सफर आसान हो जाता है। पैकेज में अकेले यात्रा करने और परिवार के साथ यात्रा करने को लेकर अलग-अलग सुविधा दी गई हैं।
kamakhya devi mandir irctc tour package budget

अक्सर लोग भारत के ऐतिहासिक मंदिरों में दर्शन के लिए पूरे परिवार के साथ जाना पसंद करते हैं। ऐसे ही खास मंदिरों में मां कामाख्या देवी मंदिर का नाम भी शामिल है। यह मंदिर माता के के शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि मां कामाख्या देवी की कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, इसलिए यहां आपको बड़े-बड़े स्टार्स भी जाते हुए नजर आएंगे। सारा अली खान से लेकर कंगना रनौत तक बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स यहां दर्शन के लिए जा चुके हैं। मंदिर की आस्था और लोगों के प्यार को देखते हुए अब भारतीय रेलवे टूर पैकेज भी लेकर आ रहा है। अगर आप मां कामाख्या देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे के इस टूर पैकेज के जरिए आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

मां कामाख्या देवी मंदिर टूर पैकेज

kamakhya devi mandir irctc tour package budget3

  • इस पैकेज में आपको चेरापूंजी, गुवाहाटी, कामाख्या और शिलांग घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज के लिए आप हर सोमवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज शुरू होने के बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से हो रही है।
  • पैकेज 10 रात और 12 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम JEWEL OF NORTH EAST है। आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस

  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 73295 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 42215 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 19030 रुपये है।
  • पैकेज में आपको 3AC और 2AC कोच वाले टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

kamakhya devi mandir irctc tour package budget22

  • पैकेज विकल्प के अनुसार 2AC/3AC में ऑनवर्ड और रिटर्न ट्रेन टिकट का खर्च
  • गुवाहाटी में 04 रात और शिलांग में 03 रात के लिए होटल मिलेगा।
  • होटल में केवल नाश्ता मिलेगा। लंच और डिनर आपको बाहर से करना होगा।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • किसी भी टूरिस्ट स्पॉट पर एंट्री फीस लगती है, तो चार्ज देना होगा।
  • ट्रिपल शेयरिंग वाला पैकेज बुक करते हैं, तो एक्स्ट्रा गद्दे का चार्ज नहीं लगेगा।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP