IRCTC का खास करवा चौथ टूर, आगरा सहित घूम सकेंगे राजस्थान और इतना होगा किराया

करवा चौथ के मौके पर भारतीय रेलवे की तरफ से नया टूर शुरू किया गया है। भारत की सबसे बेहतरीन जगहों पर टूर ले सकती हैं। 

Indian raiways online booking karwa chauth main

IRCTC कई कारणों से फेमस है। नहीं-नहीं सिर्फ अपने टिकट बुकिंग सिस्टम और केटरिंग के लिए नहीं बल्कि ये अपने खास टूर के लिए भी फेमस है। अब चाहें रामायण एक्सप्रेस हो या फिर चार धाम यात्रा के लिए खास टूर IRCTC की वेबसाइट पर स्पेशल ट्रेन की जानकारी मिल जाएगी। इस बार कुछ नया शुरू हुआ है। IRCTC ने करवा चौथ टूर भी शुरू किया है। ये Majestic Rajasthan नाम का टूर है जो आगरा, जोधपुर, जयपुर और जैसलमेर जैसी जगहों पर जाकर पूरा होगा।

करवा चौथ पर अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग में हैं और सोच रही हैं कि कम से कम 5 दिन का टूर बनाया जाए तो IRCTC ये खास टूर आपके काम आ सकता है।

कब से शुरू होगा ये टूर-

ये टूर 14 अक्टूबर से शुरू होगा और दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से ये ट्रेन निकलेगी। ये खत्म 18 अक्टूबर को होगा। जब दिल्ली वापसी के साथ यात्रा खत्म होगी।

 ka karwa chauth kab hai irctc tour

इसे जरूर पढ़ें- अगर करनी है Switzerland Trip तो ध्यान रखें ये बातें

करवा चौथ वाले दिन कहां होगी ट्रेन-

करवा चौथ 2019 यानी 17 अक्टूबर के दिन जैसलमेर में यात्री होंगे। यहां एक फंक्शन रखा जाएगा और व्रत तुड़वाने का सारा इंतज़ाम होगा। सारे रीति-रिवाज ऐसे ही पूरे किए जा सकेंगे।

सबसे खास बात-

ये टूर सिर्फ शादीशुदा जोड़ों के लिए खास ही है और जो लोग शादीशुदा नहीं हैं वो इसमें यात्रा नहीं कर पाएंगे।

कितना होगा किराया?

अब ये मैजिस्टिक ट्रेन है यानी महाराजा एक्सप्रेस जैसी तो इसका किराया भी उतना ही सोचा जा सकता है। इसमें एसी 1 क्लास के सफर के लिए एक जोड़े को 1,02,960 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें दो लोगों के खाने, पीने से लेकर होटल, साइटसीइंग आदि सभी की व्यवस्था होगी। इसी के साथ, अगर आप एसी 2 में सफर करना चाहते हैं तो उसके लिए 90,090 रुपए चुकाने होंगे। ये ध्यान रखिएगा कि ये किराया दो लोगों का है। इस यात्रा के दौरान सभी जोड़ों को 5 स्टार या 4 स्टार होटल में रुकवाया जाएगा और साथ ही साथ एसी डीलक्स बस में ही हर जगह ले जाया जाएगा।

कहां-कहां घूमेंगे और क्या होगा शामिल?

अगर आप राजस्थान टूर करना चाहते हैं और कुछ खास आकर्षणों को देखना है तो ये टूर सबसे अच्छा हो सकता है। यहां आने वाले जोड़ों को ताजमहल, जैसलमेर फोर्ट, परवान की हवेली, गाड़ी सागर झील, मेहरानगढ़ का किला, जसवंत थाडा और अंबर फोर्ट सिटी पैलेस घुमाया जाएगा। अंबर फोर्ट में ऊंट की सवारी करने की भी सुविधा दी जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- इंडोनेशिया में बदल सकता है एक नियम, अब टूरिस्ट नहीं कर सकेंगे ये काम

क्या खास है इस ट्रेन में?

इस ट्रेन को अलग से बनाया गया है जिसमें 96 सीट वाले फर्स्ट क्लास एसी के चार कोच हैं साथ ही दो सेकंड क्लास एसी कोच हैं जिसमें 60 सीटें हैं। इसी के साथ, दो खास डाइनिंग कार, और पैंट्री कार है।

इसे खास Vinyl Wrap से सजाया गया है जो इंक्रेडिबल इंडिया की निशानी है। साथ ही सभी यात्रियों को डिजिटल लॉकर मिलेंगे, क्यूबिकल शॉवर, फुट मसाजर, खास बैठने की व्यवस्था होगी जहां सिंगल सीटर सोफा होंगे, सीसीटीवी कैमरा होगा जो सुरक्षा का ध्यान रखेगा, साथ ही स्मोक अलार्व आदि के साथ किचन में खास पकवान बनाने की व्यवस्था भी होगी।

कुल मिलाकर भारत की अच्छी टूरिस्ट डेस्टिनेशन में घुमाने वाला ये टूर अच्छा है और आपको इसमें आकर बहुत मज़ा आ सकता है। तो अगर कहीं घूमने की प्लानिंग में हैं तो इस टूर का हिस्सा बनिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP