herzindagi
irctc shimla tour packages under 30000 budget

30 हजार में 6 दिन का शिमला टूर पैकेज, होटल-तीनों टाइम का खाना और घूमने के लिए गाड़ी भी शामिल

शिमला के इस पैकेज की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको किसी तरह की अलग तैयारी करने की जरूरत नहीं है। बस IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें और सामान पैक करें। इसके बाद आपकी यात्रा की पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे उठाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-06-13, 18:32 IST

शिमला की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए भारतीय रेलवे एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आपको इतनी सुविधाएं मिलेंगी कि आप इसे बिना सोचे-समझे फौरन बुक कर लेंगे। हरी-भरी चोटियां, हरियाली से घिरे जंगल, ठंडी हवाएं और एडवेंचर का मजा, यह सब अब IRCTC के एक ही टूर पैकेज में शामिल है। चाहे बस से होटल तक पहुंचना हो, खाने की व्यवस्था हो या मनाली में घूमने के लिए गाड़ी चाहिए हो, हर चीज की पहले से तैयारी होगी। अगर आप जून में मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह IRCTC टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कम खर्च में ज्यादा सुविधा और बिना किसी झंझट के आरामदायक सफर का अनुभव पाने के लिए इसे बुक कर लें।

शिमला का सस्ता टूर पैकेज

irctc shimla tour packages under 30000 budget

  • इस पैकेज में आपको केवल शिमला ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ और कुफरी भी घुमाया जाएगा।
  • पैकेज की शुरुआत लखनऊ से 20 जून को हो जाएगी, इसके बाद आप हर शुक्रवार घूमने का प्लान बनाएं।
  • पैकेज का नाम BLISSFUL HIMACHAL WITH CHANDIGARH-SHIMLA-KUFRI EX LUCKNOW है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-Summer Vacation में छोटे बच्चों के साथ इन जगहों पर जाने से बचें, यहां गर्मी से परेशान रहेंगे आप

पैकेज फीस

irctc shimla tour packages under 30000 budgetSSS

  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29830 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 22290 रुपये है। यानी 35 हजार रुपये से भी कम खर्च में शिमला घूम सकते हैं।
  • अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो पैकेज फीस अलग से 17180 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-Warmest Places In India: बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों पर जाने से बचें

पैकेज फीस में मिलने वाली सुविधाएं

irctc shimla tour packages under 30000 budgetS

  • 22290 रुपये में आपको 3एसी कोच में आने-जाने का टिकट मिलेगा।
  • इसके बाद घूमने के लिए बस मिलेगी, जिसका खर्च भी फीस में शामिल होगा।
  • शिमला में 02 रातों का आवास और चंडीगढ़ में 01 रात का होटल मिलेगा।
  • 3 दिन नाश्ता और 3 दिन रात का भोजन मिलेगा। दोपहर के भोजन के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।