herzindagi
india first engineless train run delh  to bhopal article

आपके सफर को 3 घंटे कम करेगी इंडिया की पहली बिना इंजन से चलने वाली ट्रेन

अगर आप दिल्ली से भोपाल या भोपाल से दिल्ली आ जा रहे हैं तो इंडिया की पहली बिना इंजन की  ट्रेन के बारे में जान लें। ये ट्रेन आपके सफर से 3 घंटे और भी कम कर देगी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-29, 18:46 IST

दिल्ली और भोपाल का सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब बिना इंजन की ऐसी ट्रेन इंडिया में है जो उनके सफर को तीन घंटे और कम कर देगी। अगर आप दिल्ली से भोपाल या भोपाल से दिल्ली आ जा रहे हैं तो इस ट्रेन के बारे में जान लें। 

इस ट्रेन का नाम है ट्रेन 18 जो अगले साल जनवरी से लोगों के लिए शुरु हो जाएगी। इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जो आपको दिल्ली से भोपाल सिर्फ 5 घंटे में ही पहुंचा देगी।

india first engineless train run delh  to bhopal

इंडियन रेलवे ने 'ट्रेन 18' नाम की इस ट्रेन को सेमी हाई स्पीड ट्रेन का नाम दिया है।

ट्रेन 18 की रफ्तार शताब्दी से भी अच्छी है। अभी तक शताब्दी ट्रेन दिल्ली से भोपाल जाने में 8 घंटे का समय लेती थी लेकिन ट्रेन 18 आपको सिर्फ 5 घंटे में ही दिल्ली से भोपाल पहुंचा देगी।

india first engineless train run delh  railway station

ये ट्रेन मेक-इन-इंडिया का प्रोजेक्ट है। इस ट्रेन से सारे कोच चैन्नई में ही तैयार किए गये हैं। ट्रेन का पहला कोच एक्ज़ीक्यूटिव क्लास का होगा जिसमें सिर्फ 56 चेयर कार सीट होंगी जिनमें से 2 सुपर एग्ज़ीक्यूटिव सीट होंगी और जबकि दूसरा नॉन एग्ज़ीक्यूटिव ट्रेन का डिब्बा 78 चेयर कार सीट वाला होगा।

india first engineless train bhopal railway station

रेलवे ऑफिसर ने बताया कि ट्रेन 18 को 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टेस्ट किया जा चुका है। इस ट्रेन की बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनायी गयी है। ट्रेन को मॉर्डन तरीके से डिज़ाइन किया गया है। ट्रेन की खिड़की का साइज़ बड़ा है। इतना ही नहीं इस बिना इंजन की ट्रेन में ट्रेन के दोनों साइड में ड्राइवर केबिन होंगे जिससे ट्रेन को दोनों ओर से चलाया जा सकेगा।

 

अब आप बस इंतज़ार करें जनवरी 2019 का जब ये ट्रेन आपको सफर करने के लिए मिलेगी। इस ट्रेन का सफर एक बार करने के बाद आप शायद फिर दूसरी किसी ट्रेन में बैठना पसंद नहीं करेंगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।