Train Running Status: गूगल मैप्स पर भी ऐसे चेक कर सकते हैं लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस

इस फीचर के जरिए, आप ट्रेन के पहुंचने का वास्तविक समय जान सकते हैं। साथ ही, अगर ट्रेन शेड्यूल से लेट हो रही है, तो इसकी जानकारी भी फोन की स्क्रीन पर देखी जा सकती है। 

How To track a live train running, Can you track trains in real time

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों की ट्रेन की लाइव लोकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं और IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर ट्रैफिक के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, तो Google के ऐप की मदद से आसानी से ट्रेन की लोकेशन की जानकारी पा सकते हैं। Google ने "Google Maps" में यह सुविधा प्रदान की है जिससे आप ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। आइए जानें, कौन सी ऐप है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

Google मैप्स पर ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए, इन स्टेप्स का पालन करें

  • अपने फोन पर Google मैप्स ऐप लॉन्च करें।
  • सर्च बार में अपना गंतव्य स्टेशन (Destination Station) डालें।
  • अब 'दिशा' पर टैप करें।
  • यहां 'ट्रेन' आइकन पर टैप करें।
  • रूट विकल्प पर टैप करें, जिसमें ट्रेन का आइकन है।
  • अब अपनी ट्रेन के नाम पर टैप करें और आपको लाइव रनिंग स्टेटस दिखाई देगा।
How to use Google Maps for trains, Does Google Maps have live tracking

इस फीचर के जरिए, आप ट्रेन के पहुंचने का वास्तविक समय जान सकते हैं। साथ ही, अगर ट्रेन शेड्यूल से लेट हो रही है, तो इसकी जानकारी भी फोन की स्क्रीन पर देखी जा सकती है। इस फीचर को गूगल ने साल 2019 में अपने मैप्स में शामिल किया था। यह फीचर, Where is My Train ऐप के साथ मिलकर लॉन्च किया गया था। अब Google ने इस ऐप को खरीद लिया है, इसलिए ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।

गूगल मैप्स पर क्या मिलती है सुविधाएं

गूगल मैप्स एक वेब सेवा है, जो दुनिया भर के भौगोलिक क्षेत्रों और साइटों के बारे में सभी जानकारी देती है। यह पारंपरिक सड़क मानचित्रों के अलावा, कई जगहों के हवाई और उपग्रह दृश्य भी दिखाता है। कुछ शहरों में, गूगल मैप्स वाहनों से ली गई तस्वीरों सहित सड़क दृश्य भी दिखाता है। गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके आप ये काम कर सकते हैं।

  • किसी जगह का पता लगाएं
  • सही रास्ता पाएं
  • ट्रैफिक जाम की जानकारी पाएं
  • यात्रा में लगने वाले समय का अनुमान लगाएं
  • बार-बार की जाने वाली यात्राओं के लिए सुविधाएं जोड़ें
  • लिस्ट बनाएं और उन जगहों की जानकारी सेव करें जहां आप जा चुके हैं
  • अनुभव शेयर करें, जानकारी और समीक्षाएं जोड़ें
  • समस्याएं ठीक करें
  • हवा की गुणवत्ता और किसी जगह पर व्हीलचेयर से पहुंचा जा सकता है या नहीं जैसी चीज़ों की जांच करें
  • इमर्सिव व्यू के साथ, एक नई जगह का अनुभव करें
  • गूगल मैप्स पर मौजूद जानकारी की मदद से आपका गाइड बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: Train live Location: बिना इंटरनेट के भी ट्रैक कर सकते हैं ट्रेन की लाइव लोकेशन, जानें क्या है प्रोसेस

to use Google Maps for trains, Does Google Maps have live tracking

गूगल मैप कब होता है अपडेट

Google मैप्स, जगह के आधार पर हर 1 से 3 साल में अपडेट होता है। ज्यादा आबादी वाले इलाकों को ज्यादा बार अपडेट किया जाता है। जैसे, न्यूयॉर्क शहर को हर हफ़्ते अपडेट मिल सकता है, जबकि उत्तरी मेन के जंगलों को सालों तक अपडेट नहीं मिल सकता। Google मैप्स, अपने सेटेलाइट व्यू को भी अपडेट करता है, जो आम तौर पर महीने में एक बार होता है। हालांकि, ये वास्तविक समय की तस्वीरें नहीं दिखा सकते।

Google मैप्स, ऑफलाइन मैप को भी डाउनलोड करने की सुविधा देता है। यह मैप, आपके इलाके के नए रूट दिखाता है। हालांकि, ऑफलाइन मैप्स कुछ समय बाद अपने-आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसलिए, डाउनलोड किए गए मैप को एक्सपायर होने से पहले अपडेट कर लेना चाहिए। जब आपका सेव किया गया मैप एक्सपायर होने वाला होता है, तो Google इसे Wi-Fi से कनेक्ट होने पर 15 दिन पहले अपने-आप अपडेट कर देता है। इसके अलावा, आप इसे मैन्युअली भी अपडेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Google मैप्स ऐप्लिकेशन का नया वर्जन ढूंढने के लिए, आप ये कदम उठा सकते हैं

  • Google मैप्स ऐप्लिकेशन खोलें
  • अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें
  • सेटिंग शर्तें और निजता के बारे में जानकारी पर टैप करें
  • 'वर्जन' के बगल में दिए गए विकल्प की मदद से, ऐप्लिकेशन का नया वर्शन ढूंढें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP