Blackout Safety Tips: दूसरे शहरों में घूमने गए लोग ब्लैक आउट के समय क्या करें, जानें

आज देश के लगभग 244 चिह्नित जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है। मॉक ड्रिल में लोगों को हवाई हमले के दौरान कैसे अपना और अपने आस-पास के लोगों का ख्याल रखना है, इसकी जानकारी दी जाती है। यह एक तरह से ट्रेनिंग की तरह होता है, जिसमें लोगों को खतरे के दौरान खुद को बचाने का अभ्यास करवा जाता है।
image

इस समय हर किसी के मन में यही सवाल चल रहा है कि ब्लैक आउट क्या है, ब्लैक आउट के समय करना क्या होगा? क्योंकि आज 7 मई 2025 को भारत के कई शहरों में ब्लैक आउट होने वाला है। ऐसे में अपने घर से दूर दूसरे शहरों में घूमने गए लोग ब्लैक आउट की खबर से परेशान हो गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस ब्लैक आउट में करना क्या होगा। अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। घूमने गए पर्यटकों के लिए ब्लैक आउट के बारे में यह जानकारी काम आएगी।

ब्लैक आउट होने पर पर्यटक घबराए नहीं (What to do During Blackout)

how to stay safe while traveling in india during black outq

  • दूसरे शहरों में घूम रहे लोग ब्लैक आउट के समय घबरा सकते हैं। क्योंकि, चिन्हित शहरों की लाइटें इस समय काट दी जाएगी। लाइट काटने से पहले एक सायरन बजेगा, जिसकी आवाज बहुत तेज होगी। यह सायरन युद्ध के दौरान अलर्ट रहने के लिए दिया जाता है। पर्यटकों को ऐसे समय में घबराना नहीं है। क्योंकि, यह केवल अभ्यास के लिए करवाया जा रहा है। इसमें आपको बताया जाएगा कि आप अपना ख्याल कैसे रखें।
  • सायरन बजने के बाद पर्यटकों को कमरे की लाइटें बंद कर देनी है और घर में किसी सुरक्षित स्थान पर छिप जाना है। यह केवल अभ्यास के लिए, ताकि मुसीबत आने पर आप अपना ख्याल रख सकें।
  • ब्लैक आउट के दौरान लोगों को घर में रहने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन अगर आप घर से बाहर है, तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है, जो सुरंग की तरह हो। आप फ्लाईओवर के नीचे या किसी सुरंग वाली जगह पर जा सकते हैं। यह सेफ्टी टिप्स है, जो लोगों को ब्लैक आउट के समय ध्यान रखना है।

how to stay safe while traveling in india during black outsssss

  • अगर ब्लैक आउट के दौरान आप घर से बाहर गाड़ी में है, तो कार की लाइट बंद कर दें और शांति से बैठ जाएं। आपको कार में रोशनी नहीं जलानी है।
  • ब्लैक आउट के दौरान घबराए नहीं, यह आधे घंटे तक चलेगा, जिसमें आपको खुद को सेफ रखने के अभ्यास करने हैं।
  • अगर आप कमरे में है, तो लाइन बंद करके आपको पर्दे लगा देने हैं। यह इसलिए किया जाता है, ताकि दुश्मन को हमले के दौरान अपने टार्गेट का पता न चले। यह लोगों को खतरे से बचने के लिए के अभ्यास करवाने का तरीका है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP