Rudranath Temple: पंच केदार में शामिल रुद्रनाथ मंदिर कैसे पहुंचें और आसपास घूमने की कुछ बेहतरीन जगहें

Rudranath Temple In Uttarakhand: अगर आप भी रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं और भगवान शिव का दर्शन कर सकते हैं।
image

How To Reach Rudranath Temple: उत्तराखंड के पहाड़ों में स्थित रुद्रनाथ मंदिर, पंच केदार मंदिरों में से एक है। जिस तरह भक्तों के लिए केदारनाथ मंदिर तीर्थस्थल है, ठीक उसी तरह रुद्रनाथ मंदिर भी शिव भक्तों के लिए प्रसिद्ध मंदिर है।

रुद्रनाथ मंदिर को पंच केदार में से चौथा केदार माना जाता है। जब केदारनाथ मंदिर का कपाट खुला है, तो रुद्रनाथ मंदिर का दर्शन करने हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप रुद्रनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, रुद्रनाथ यात्रा ट्रेकिंग स्थित में कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।

उत्तराखंड में रुद्रनाथ मंदिर कहां है? (Where Is Rudranath Temple)

rudranath-temple-uttarakhand

रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा पर जाने से पहले यह जान लेते हैं कि यह मंदिर उत्तराखंड के किस जिले और शहर में स्थित है। रुद्रनाथ मंदिर, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है।

भगवान शिव के सबसे लोकप्रिय धार्मिक मंदिरों में से एक रुद्रनाथ मंदिर समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर (11,800 फीट) की ऊंचाई पर मौजूद है। रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए लंबी ट्रेकिंग करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान कई लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Lucknow To Kedarnath: लखनऊ से केदारनाथ के लिए ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप, यादगार रहेगी यात्रा

रुद्रनाथ मंदिर कैसे पहुंचें? (How to reach Rudranath Temple)

देश के किसी भी कोने से रुद्रनाथ मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। रुद्रनाथ मंदिर के लिए सबसे पहले आपको हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचना होगा। ऋषिकेश से रुद्रनाथ मंदिर जाना आसान माना जाता है।

ऋषिकेश से बस लेकर सबसे पहले आपको गोपेश्वर तक जाना होगा, जो करीब 241 किमी दूर है। उसके बाद, गोपेश्वर से लोकल टैक्सी या कैब लेकर सागर गांव जाना होगा, जो करीब 5 किमी दूर है। सागर गांव में आप रात को स्टे कर सकते हैं।सागर गांव में स्टे करने के बाद अगले दिन रुद्रनाथ मंदिर के लिए ट्रेकिंग शुरू कर सकते हैं। सागर गांव से रुद्रनाथ मंदिर की ट्रेकिंग करीब 12 किमी है।

  • नोट: अगर आप हरिद्वार से बस पकड़ते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको गोपेश्वर और फिर गोपेश्वर से सागर गांव पहुंचना होगा। सागर गांव से ही रुद्रनाथ मंदिर की ट्रेकिंग शुरू होती है।

रुद्रनाथ मंदिर के आसपास घूमने की जगहें

best places near rudranath temple

रुद्रनाथ मंदिर के आसपास ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। जैसे-

इसे भी पढ़ें:Tungnath Temple: शिव के सबसे ऊंचे तुंगनाथ मंदिर के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें

सागर गांव

सागर गांव, जहां से रुद्रनाथ मंदिर ट्रेकिंग की शुरुआत होती है। सागर गांव एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद सागर गांव आपको चंद मिनटों में अपना दीवाना बना सकता है। यहां का मौसम भी पर्यटकों को खूब मोहित करता है।

पनार बुग्याल

best places near rudranath temple in hindi

जब आप सागर गांव से आगे बढ़ेंगे तो आगे आपको पनार बुग्याल मिलेगा, जिसे रुद्रनाथ मंदिर ट्रेक में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक जगह माना जाता है। पनार बुग्याल में बादलों के से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और लुभावने दृश्यों को देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। पनार बुग्याल त्रिशूल, नंदा देवी पर्वत की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

पितृधार

पनार बुग्याल से आगे बढ़ाने के बाद पितृधार आता है, जो रुद्रनाथ मंदिर ट्रेकिंग का तीसरा और अंतिम पड़ाव माना जाता है। पितृधार के बारे में कहा जाता है कि यहांयात्री अपने पितरों की पूजा करते हैं। यह समुद्र तल से करीब 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से घाटी का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। पितृधार से कुछ ही किमी दूर रुद्रनाथ मंदिर है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@mero_pahad_Rudranath Temple/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP