How To Reach Kedarnath To Badrinath: एक तरफ केदारनाथ मंदिर पंच केदार मंदिरों में से एक माना जाता है, तो दूसरी तरफ बद्रीनाथ मंदिर को वैकुंठ धाम कहा जाता है। यह दोनों ही मंदिर हिन्दुओं के सबसे पवित्र धार्मिक स्थल माने जाते हैं।
भक्त जब केदारनाथ जाने का ट्रिप बनाते हैं, तो कई लोग साथ में बद्रीनाथ मंदिर घूमने का भी प्लान बनाते हैं, ताकि एक ही ट्रिप में दोनों पवित्र धार्मिक स्थलों का दर्शन हो जाए, लेकिन केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाना होता है ये बहुत कम लोगों को ही मालूम रहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप केदारनाथ से बद्रीनाथ मंदिर सस्ते में और आसानी से पहुंच सकते हैं। केदारनाथ से बद्रीनाथ ट्रिप में इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि केदारनाथ से बद्रीनाथ पहुंचने का आसान माध्यम क्या है, ताकि आप उसी माध्यम से सफर कर सकें। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदारनाथ से बद्रीनाथ के लिए बस से लेकर टैक्सी, कैब और बोलेरो जैसी गाड़ियां चलती रहती हैं। इन सभी गाड़ियों में उत्तराखंड रोडवेज बस से सफर करना आसान और सस्ता माना जाता है। ऐसे में आप बस से केदारनाथ से बद्रीनाथ सस्ते में और आराम से पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से महज 13 हजार में केदारनाथ यात्रा पूरा कर सकते हैं कपल्स, आप भी ऐसे बनाएं प्लान
सबसे पहले आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर दर्शन के बाद आपको सोनप्रयाग के सीतापुर बस स्टैंड पहुंचना होगा, क्योंकि सीतापुर बस स्टैंड से ही बद्रीनाथ के लिए बस, टैक्सी या कैब आदि गाड़ियां मिलती हैं।
सोनप्रयाग के सीतापुर बस स्टैंड से बद्रीनाथ मंदिर तक जाने के लिए बस का किराया करीब 800-1100 रुपये के बीच में होता है, लेकिन आमतौर पर यह किराया लगभग 800 रुपये प्रति यात्री से ही शुरू होता है।
सोनप्रयाग के सीतापुर बस स्टैंड से बद्रीनाथ मंदिर सड़क मार्ग की दूरी करीब 218-220 किमी है। इस यात्रा में करीब 9 से 10 घंटे का समय लगता है। ऐसे में अगर आप सुबह-सुबह सोनप्रयाग से बस पकड़ते हैं, तो शाम तक बद्रीनाथ आसानी से पहुंच जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर के बाद सोनप्रयाग से बद्रीनाथ के लिए बहुत गाड़ियां चलती हैं।
नोट:ठीक इसी तरह आप बद्रीनाथ से केदारनाथ मंदिर के लिए बस लेकर पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: केदारनाथ ट्रेक क्यों इतना खास है? खासियत जान आप भी यात्रा पर जाना चाहेंगी
केदारनाथ-बद्रीनाथ रूट में ऐसी कई शानदार, खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। केदारनाथ-बद्रीनाथ रूट में कुछ प्रमुख धार्मिक स्थल भी पड़ते हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।