herzindagi
image

केदारनाथ ट्रेक क्यों इतना खास है? खासियत जान आप भी यात्रा पर जाना चाहेंगी

Kedarnath Trek: भगवान केदारनाथ का दर्शन करना हर किसी का सपना होता है। केदारनाथ ट्रेक की खूबसूरती और नजारे आपको चंद मिनटों में मोहित कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्यों केदारनाथ ट्रेक भक्तों के लिए खास है।
Editorial
Updated:- 2025-06-09, 18:40 IST

Why Kedarnath Trek Is Famous: केदारनाथ को पांच केदार मंदिरों में से एक माना जाता है। केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिसे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।

उत्तराखंड के हिमालय पर्वतों के बीच में स्थित भगवान केदारनाथ के दर्शन करने का सपना लगभग हर कोई देखता है, लेकिन कई लोग खड़ी और टेढ़ी-मेढ़ी चढ़ाई के चलते मंदिर तक जा नहीं पाते हैं।

भगवान केदारनाथ के बारे में तो लगभग हर कोई जिक्र करता है, लेकिन केदारनाथ ट्रेकिंग की खूबसूरती का जिक्र बहुत कम लोग ही करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पर्सनल अनुभव बताने जा रहे हैं कि केदारनाथ ट्रेक क्यों खास है।

प्रकृति का खजाना है केदारनाथ ट्रेक

kedarnath trek starts from

गौरीकुंड से ट्रेकिंग करते हुए केदारनाथ मंदिर तक पहुंचना भले ही कठिन है, लेकिन उस कठिनाई से परे हटकर देखा जाए तो केदारनाथ ट्रेक प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ट्रेकिंग के दौरान ऐसा लगता है, जैसे खुद भगवान केदारनाथ बुला रहे हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, लुभावने दृश्य, शांत और शुद्ध वातावरण प्रकृति की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। केदारनाथ ट्रेकिंग में कुछ दृश्यों को देखने पर ऐसा लगता है, जैसे जीवन में इससे अच्छा नजारा शायद ही देखा हो।

इसे भी पढ़ें: पंच केदार में शामिल कल्पेश्वर मंदिर कैसे पहुंचें और आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें

एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग 

kedarnath trek starts from 

केदारनाथ ट्रेक, सिर्फ भगवान केदारनाथ मंदिर तक जाने एक रास्ता ही नहीं, बल्कि एक शानदार और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी भी है। गौरीकुंड से करीब केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने में 17-20 किमी तक ट्रेकिंग करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान समतल पहाड़ से लेकर उबड़-खाबड़ और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ाई करनी पड़ती है, जो एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं लगता है।

मंदाकिनी नदी की खूबसूरती

केदारनाथ ट्रेक सिर्फ प्रकृति या एडवेंचर प्रेमियों के लिए ही स्वर्ग नहीं है, बल्कि इस ट्रेकिंग के दौरान मंदाकिनी नदी की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। जब ट्रेकिंग के दौरान मंदाकिनी नदी के ऊपर से क्रॉस करते हैं, तो नदी की तेज ध्वनि हर किसी को आकर्षित और मोहित कर सकती है। नदी का पानी जब चट्टानों से
टकराता है, तो दिल अपने आप धड़क उठता है।

केदारनाथ पर्वत का दीदार

know why kedarnath trek is famous personal experience

केदारनाथ ट्रेकिंग के दौरान सबसे हसीन और यादगार लम्हा केदारनाथ पर्वत का दीदार करना है। यकीन मानिए, अगर आप एक बार ट्रेकिंग के दौरान केदारनाथ पर्वत का नजारा देख लेते हैं, तो जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।
बर्फ से ढके केदारनाथ पर्वत की खूबसूरती किसी को भी चंद मिनटों में अपना दीवाना बना सकती है। खासकर जब, बर्फ से ढके पर्वतों पर धूप पड़ता है, तो नजारे और भी हसीन हो जाते हैं। शाम में भी केदारनाथ पर्वत की चमक दिखाई देती है।

इसे भी पढ़ें: यमुनोत्री से गंगोत्री के बीच कितनी दूरी है, पैदल या गाड़ी…जानें कौन सा रास्ता है बेहतर? 

वॉटरफॉल का शानदार नजारा

why kedarnath trek is famous

केदारनाथ ट्रेकिंग के दौरान ऐसे कई शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल मौजूद हैं, जिनके नजारे सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। ट्रेक के दौरान कोई वॉटरफॉल की ऊंचाई 100 फीट, तो कई वॉटरफॉल की ऊंचाई 150 फीट से भी अधिक है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।