How To Reach Gangotri: उत्तराखंड में स्थित चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री हैं। ये चारों धाम सनातन काल से हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माने जाते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु चारों धाम की यात्रा करते हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री को गंगा नदी का उद्गम स्थान माना जाता है, जहां भी हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। गंगोत्री में मौजूद गंगा माता की मूर्ति के दर्शन मात्र से कई भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में दिल्ली से गंगोत्री दर्शन का प्लान बना रही हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आसानी से और सस्ते में पहुंच सकती हैं।
अगर आप दिल्ली से गंगोत्री धाम के लिए प्लान बना रही हैं, तो आपको हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचना होगा। सबसे पहले हरिद्वार के बारे बात कर लेते हैं। अगर आप दिल्ली से सस्ते में हरिद्वार पहुंचना चाहती हैं, तो ट्रेन से सफर कर सकती हैं।
दिल्ली से हरिद्वार के लिए कई ट्रेन चलती है। जैसे-मसूरी एक्सप्रेस (14041)। मसूरी एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का किराया करीब 205 रुपये और एसी कोच का किराया करीब 500 रुपये के आसपास होता है। सस्ते में पहुंचने के लिए आप स्लीपर क्लास में सफर कर सकती हैं।
ट्रेन के अलावा, आप उत्तराखंड रोडवेज बस से भी दिल्ली से हरिद्वार पहुंच सकती हैं। दिल्ली से हरिद्वार उत्तराखंड रोजवेज बस का किराया करीब 380 रुपये के आसपास होता है। इसके लिए आप कश्मीर गेट बस स्टैंड से बस पकड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 1850 रुपये में दिल्ली से लेह तक का सफर, ट्रिप में अटल टनल और केलांग का होगा दीदार
दिल्ली से गंगोत्री धाम जाने के लिए हरिद्वार के अलावा ऋषिकेश से भी जा सकती हैं। दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचने के लिए आप उत्तराखंड रोडवेज बस से सफर कर सकती हैं। दिल्ली से ऋषिकेश बस का किराया करीब 420 रुपये के आसपास होता है। प्राइवेट बस का किराया अधिक हो सकता है।
अगर आप दिल्ली से ऋषिकेश ट्रेन के माध्यम से पहुंचना चाहती हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली से ऋषिकेश के लिए ट्रेन नहीं चलती है। इसलिए आपको बस से ही सफर करना होगा।
दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने के बाद गंगोत्री धाम के लिए बस से ही सफर करना होगा, क्योंकि इस रूट में कोई भी ट्रेन नहीं चलती है। हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए उत्तराखंड रोडवेज बस चलती रहती है। हरिद्वार से गंगोत्री धाम बस का किराया करीब 700 से 1200 रुपये के बीच में होता है।
आपको बता दें कि दोपहर के बाद हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए बहुत कम बस चलती है। हरिद्वार से गंगोत्री धाम की दूरी करीब 284 किमी है। हरिद्वार से गंगोत्री धाम जाने के लिए ऋषिकेश, नई टिहरी, उत्तरकाशी और हर्षिल वैली जैसी जगहों से होते हुए जाना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: 3000 हजार में टोल टैक्स पास...साल भर टेंशन फ्री गाड़ी चलाएंगी आप, जानें नई स्कीम के बारे में
ऋषिकेश से गंगोत्री धाम आपको बस से जाना होगा, क्योंकि ऋषिकेश से गंगोत्री धाम के लिए कोई ट्रेन नहीं चलती है। ऋषिकेश से गंगोत्री धाम जाने के लिए ऋषिकेश बस स्टैंड से उत्तराखंड रोडवेज बस चलती रहती है, जिसका किराया करीब 800 से 1200 रुपये के बीच में होता है। ऋषिकेश से गंगोत्री धाम की दूरी करीब 254 किमी है। ऋषिकेश से गंगोत्री धाम जाने के लिए नई टिहरी, उत्तरकाशी और हर्षिल वैली जैसी जगहों से होते हुए जाना पड़ता है।
नोट: हरिद्वार और ऋषिकेश के आसपास पास में देहरादून एयरपोर्ट है। हवाई सफर में अधिक बहुत खर्च हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,shikhar.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।