herzindagi
easy way to  plan shirdi sai baba trip for  days

आप भी शिरडी जाने का बना रहे हैं प्लान तो ऐसे करें तैयारी

साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होती।  
Editorial
Updated:- 2023-11-20, 14:48 IST

महाराष्ट्र में स्थित शिरडी एक ऐसा स्थान जो साईं बाबा के घर के रूप में जाना जाता है। अगर आप आज से पहले कभी बाबा के दर्शन के लिए  शिरडी नहीं गए हैं, तो आपको एक बार यहां जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। एक बार यहां आने के बाद आपको भी अहसास होगा कि यह स्थल कितना ज्यादा मनमोहक है।

हर साल बाबा के दर्शन के लिए लाखों लोग जाते हैं। शिरडी की खास बात यह है कि आपको यहां रहने और खाने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। मंदिर में लंगर प्रसाद और रहने के लिए जगह की व्यवस्था की गई है। साईं बाबा का यह मंदिर बहुत बड़ा है। 

कहां स्थित है मंदिर?

shirdi sai baba trip

मंदिर महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले की राहाता तालुका नगर में स्थित है। इस जगह को साईं नगर शिरडी (Sainagar Shirdi) के नाम से ही जाना जाता है। 

इसे भी पढ़ें- इस पर्वत की चोटी पर अकेले बैठे हैं गणपति बप्पा, दर्शन के लिए जाना नहीं है आसान

 

शिरडी जाने का अच्छा समय

वैसे तो बाबा के दर्शन के लिए गुरुवार का दिन शुभ माना जाता है। यह दिन साईं बाबा के नाम कहा जाता है। लेकिन इस दिन मंदिर में बहुत भीड़ होती है। देखा जाए तो मंदिर में पूरे साल ही भीड़ जमा रहती है। यहां आपको प्रसाद का एक लड्डू लेने के लिए भी लंबी लाइन में लगना पड़ता है।

इतना ही नहीं परिवार का एक सदस्य केवल एक ही पैकेट लड्डू का ले सकता है। अगर आप प्रसाद ज्यादा चाहते हैं, तो आपको अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी लाइन में लगने के लिए कहना होगा। साथ ही, इस प्रसाद के लिए आपको पैसे भी देने होते हैं। (इन जगहों पर फ्री में ठहरकर आप भी घूमने का लुत्फ उठाएं)

खाने की व्यवस्था

shirdi sai baba food

यहां आपको मुफ्त खाना मिलता है।  भोजन में दाल, चपाती, चावल, दो प्रकार की सब्जियां और मिठाई शामिल होती है। (ऋषिकेश के इन आश्रमों में फ्री ठहरें)

इसे भी पढ़ें- करीब 400 साल पुराने इस मंदिर का क्या है रहस्य? यहां हर मुराद होती है पूरी

रहने की व्यवस्था

साईं बालाजी भक्ति निवास शिरडी साईं बाबा मंदिर से 1.4 किमी दूर है। यह जगह भक्तों के रहने के लिए बनाई गई है। लेकिन यहां त्यौहार जैसे दिवाली ,राम नवमी,दशहरा आदि पर ही आप बिलकुल फ्री में रह सकते हैं। इन त्योहारों के सिवा अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके लिए पैसे देने होगे।

लेकिन फिर भी यहां रहने का खर्चा काफी कम है। आप 250 से 600 रुपये में यहां रह सकते हैं। इसलिए सस्ते में शिरडी ट्रैवल करना काफी आसान है। आप www.sai.org.in online room booking पर सस्ते में ऑनलाइन भी रूम बुक कर सकते हैं।

दर्शन का समय

यह सबसे जरूरी है, क्योंकि अक्सर लोग दर्शन का समय जाने बिना ही मंदिर पहुंच जाते हैं और उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। 

मंदिर दर्शन का समय  सुबह 5.00 बजे से रात के 10.00 बजे तक ही श्रद्धालु, साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं। 

कैसे पहुंचे शिरडी

आप यहां ट्रेन, फ्लाइट और बस की मदद से आ सकते हैं। 

अगर आप ट्रेन के जरिए शिरडी जा रहे हैं, तो कोपरगांव रेलवे स्टेशन सबसे पास है। यह शिरडी से 16 किमी दूरी है। यहां उतरने के बाद आप ऑटो, कैब या बस की मदद से जा सकते हैं। 

फ्लाइट के जरिए आप महाराष्ट्र शिरडी हवाई अड्डा की टिकट ले सकते हैं। यह कोकड़ी गांव में स्थित है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।