उत्तराखंड राज्य में स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन, मसूरी की खूबसूरती हर कोई अच्छे से जानता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर साल यहां पर्यटकों की बड़ी संख्या घूमने के लिए पहुंचती है। यह जगह लंबी ट्रिप पर जाने वाले लोगों के लिए बेस्ट है। लेकिन अगर आप दोस्तों के साथ घूमने के लिए मसूरी की किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां लोग कम हो, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जहां आप अकेले भी कम बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।
लाल टिब्बा के लिए सोलो ट्रिप कैसे प्लान करें
- लाल टिब्बा लगभग 2,275 मीटर (7,164 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है।
- मसूरी से लाल टिब्बा की दूरी लगभग 8 किमी. है। यहां जाने के लिए आपको करीब 5-6 किमी. की चढ़ाई करनी पड़ती है।
- अगर आप चढ़ाई अकेले कर सकते हैं, तो अच्छी बात है। लेकिन अगर आप चढ़ाई नहीं करना चाहते हैं, तो शेयर टैक्सी, निजी कार या बाइक के जरिए भी यहां आ सकते हैं।
- यह मसूरी में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
View this post on Instagram
लाल टिब्बा के लिए यात्रा कहां से शुरू होती है?
मसूरी से अगर आप लाल टिब्बा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां तक पहुंचने के लिए आपको कैमोर्ट रोड यात्रा शुरू करनी होगी। मसूरी की मुख्य सड़क से होते हुए, आपको कैमोर्ट रोड पर चढ़ना होगा। यहां तक पहुंचने का रास्ता पतला है, लेकिन सड़कें अच्छी हैं। यहमसूरी में छिपी हुई सुंदर जगहमें से एक है।
- अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो आप लाल टिब्बा तक पैदल भी पहुंच सकते हैं।
- मसूरी के प्रमुख बाजार से लाल टिब्बा की ट्रेकिंग शुरू होती है। यह लगभग 1-2 घंटे की पैदल यात्रा होती है।
दिल्ली से लाल टिब्बा कैसे पहुंचे
अगर आप दिल्ली से अकेले यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आप मसूरी के लिए बस ले सकते हैं।
- दिल्ली से बस आपको 300 से 400 रुपये में मिल जाएगी।
- मसूरी पहुंचने के बाद आप घूमने के लिए स्थानीय टैक्सी की उपयोग करें।
- आप चाहें, तो बाइक रेंट पर ले सकते हैं। एक दिन के लिए स्कूटी का रेंट 700 रुपये है।
- पेट्रोल पर 2 दिन का खर्च लगभग 500 रुपये तक आएगा।
- इस तरह घूमने का खर्च आपका 1500 तक में हो जाएगा।
- मसूरी में बजट होटलों की कोई कमी नहीं है। आपको 1 हजार से 1500 रुपये में आसानी से कमरे में मिल जाएंगे। अगर आप अकेले हैं, तो हॉस्टल में भी रहने का प्लान बना सकते हैं।
- हॉस्टल पर खर्च 500 से 700 रुपये एक रात के लिए देना होगा।
- इसके बाद बचे हुए पैसे आप खाने पर खर्च कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों