कश्मीर में देखने जा रहे हैं बर्फ का सुंदर नजारा, तो इन बातों का रखें ध्यान

कश्मीर इन दिनों पूरी तरह से बर्फ से ढक चुका है, ऐसे में कई लोग हैं जो यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं

 

plan kashmir trip in winter

कश्मीर के बारे में सोचते ही लोगों के मन में सबसे पहली तस्वीर बर्फ की आती है। जनवरी के महीने में इस साल कश्मीर में उतनी बर्फ नहीं देखी गई, जितनी हर साल होती थी। कई जगह ऐसे रहें, जैसे वहां बर्फ का अकाल ही पड़ गया हो।

लेकिन आखिरकार अब कश्मीर बर्फ की चादर से पूरी तरह से ढक गया है। चाहे सड़कें हों या पेड़-पौधें हर तरफ बस बर्फ ही नजर आ रही है। ऐसे में स्नोफॉल का मजा उठाने के लिए लोग अब कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी यहां बर्फ देखने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इन बातों का ध्यान रखें

Important things to carry for snow trip

  • अगर आप कश्मीर जा रहे हैं और आपको ऑफिस से ज्यादा दिनों की छुट्टी लेनी होगी।
  • क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि अधिक बर्फबारी की वजह से रास्ते ब्लॉक हो जाते हैं। (ये हैजम्मू कश्मीर की अद्भुत जगह)
  • कई बार ट्रेन भी रद्द हो जाती है, हो सकता है बर्फबारी में आपकी गाड़ी कहीं फस जाए और आप ट्रेन न ले पाएं।
  • इसलिए आप एक्सट्रा दिन लेकर चलें, ताकि अगर आपकी ट्रेन छूट जाए तो दूसरे दिन आप ट्रेन ले सकें।

कश्मीर का मौसम

Important things to carry for kashmir trip

  • अगर आप लाइव स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो टिकट बुक करने से पहले आपको कश्मीर में मौसम का हाल जान लेना चाहिए। (गुलमर्ग में घूमने की बेस्ट जगहें)
  • मौसम विभाग द्वारा स्नोफॉल की जानकारी दी जाती है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक-दो दिन आगे पीछे आप लाइव स्नोफॉल का मजा उठा पाएंगे।

बर्फ में किस तरह के जूते पहनें

Things to carry for Kashmir trip

बर्फ पर चलते हुए आपको ऐसे जूतों की जरूरत है जो भीगे नहीं। इसके लिए आपको लंबे चमड़े वाले जूते पहनने चाहिए। क्योंकि चलते हुए बर्फ पैरों से उछलती है, इससे आपकी पैंट भीग सकती हैं। लंबे जूते गिले भी नहीं होंगे और यह बर्फ पर चलने हुए फिसलेंगे भी नहीं।

इसे भी पढ़ें:Honeymoon Destination: शाहरूख और गौरी खान ने यहां मनाया था अपना हनीमून, आप भी करें सस्ते में ट्रैवल प्लान

जरूरी सामान

Things to carry for Kashmir

  • अगर आप कश्मीर जा रहे हैं, तो आप साथ में छाता लेकर जाना न भूलें। क्योंकि स्नोफॉल और बारिश की वजह से आपके कपड़े भीग सकते हैं।
  • यहां कभी भी बारिश और बर्फ पड़ने लगती है। ऐसे में आप भीग सकते हैं और बीमार पढ़ सकते हैं।
  • ग्लव्स और एक्स्ट्रा मोजे रख लें, क्योंकि चलते हुए बर्फ आपके जूतों में जाती है, जिससे आपको मोजे गिले हो जाएंगे और आपके पैर जम जाएंगे।
  • कपड़े वाले जूते और हिल्स न पहनें, क्योंकि बर्फ में इनकी मदद से चलना बेहद मुश्किल होता है। कपड़े वाले जूते बर्फ से भीग जाएंगे।
  • एक्स्ट्रा कपड़े लेकर जाएं और कश्मीर से कुछ भी सामान खरीदने से बचें।
  • यहां आपको हर सामान महंगा मिलने वाला है।
  • पैकेज फूड आप अपने साथ लेकर जाएं।
  • गर्म पानी वाली बोतल भी आप साथ लेकर जा सकते हैं, क्योंकि घूमते हुए आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है। पानी ठंडा होने की वजह से आपको पानी पीने का मन नहीं होगा। अगर आपके पास गर्म पानी की बोतल होगी तो यह आपके काम आएगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP