हर कपल चाहता है कि वह शादी के बाद किसी खूबसूरत और रोमांटिक जगह पर घूमने जाए, लेकिन बजट कम होने की वजह से किसी अच्छी जगह जाने का सपना बस सपना ही रह जाता है।
इसलिए अगर आप भी हनीमून के लिए कोई सस्ती और अच्छी जगह जाना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां शाहरुख खान और गौरी खान भी अपनी हनीमून मनाने के लिए गए थे।
अगर आपकी शादी नवंबर या दिसंबर में है, तो आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। ठंड के मौसम में यहां मौसम काफी शानदार होता है।
अगर आप शिमला-मनाली के पहाड़ों से हटकर किसी खास जगह हनीमून मनाना चाहते हैं, तो आप दार्जिलिंग जाने का प्लान बना सकते हैं। हनीमून के लिए ठंड का मौसम बेस्ट माना जाता है, ऐसे में आपको दार्जिलिंग का मौसम काफी पसंद आएगा।
यहां आप यिगा चोलंग बौद्ध मठ, टाइगर हिल और बतासिया लूप देखने जा सकते हैं। दार्जिलिंग की सबसे ऊंची चोटी 'टाइगर हिल' एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां का असली नजारा सुबह आप देख सकते हैं। सुबह के समय यहां काफी लोग जुट जाते हैं।
इसके सिवा आप रोपवे, तेनजिंग रॉक, हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं। दार्जिलिंग रॉक गार्डन हरी-भरी घाटी में स्थित है, यह दार्जिलिंग से करीब 10 किलोमीटर दूर है। दार्जिलिंग के इस जगह एक प्राकृतिक सुंदर झरना है। (फोटोशूट के लिए जगहें)
इसे भी पढ़ें- Honeymoon Destination: हसीन हनीमून के लिए लक्षद्वीप का ये Islands मालदीव से कम नहीं
तीन दिनों में आप दार्जिलिंग के फेमस पर्यटन स्थलों को आसानी से घूम सकते हैं। दार्जिलिंग के लिए आप प्लेन, ट्रेन और बस से ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। दार्जिलिंग के सबसे पास बागडोगरा एयरपोर्ट है। दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए आपको 5000 रुपये में फ्लाइट टिकट मिल जाएगी।
अगर आप ट्रेन से दार्जिलिंग जा रहे हैं तो न्यू जलपाईगुड़ी सबसे पास का रेलवे स्टेशन है। दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए ट्रेन की टिकट आपको 2000 रुपये तक में मिल जाएगी। बस से सफर कर रहे हैं तो तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनल, सिलीगुड़ी जा सकते हैं। (प्री-वेडिंग फोटोशूट लोकेशन)
इसे भी पढ़ें- Honeymoon Destinations: ठंड के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, कम खर्चे में निपट जाएगा पूरा मामला
यहां रहने के लिए आपको 3 से 5 हजार में अच्छा होटल रूम मिल जाएगा। 30 हजार रुपये में आप दार्जिलिंग हनीमून टूर करके आ सकते हैं। यहां घूमने फिरने के लिए आप पर्सनल बाईक भी बुक कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।