दिल्ली की ये बस जो कराएगी एक साथ 10 जगहों पर ट्रैवल, कम बजट वाले इस तरह करें ट्रिप प्लान

One Day Delhi Tour By Bus: इस बस के जरिए आप केवल 600 रुपये में पूरी दिल्ली घूम सकते हैं। ये ट्रिप केवल एक दिन का होगा। 

how to book hoho bus ticket ONLINE

अगर आप शनिवार और रविवार के दिन कहीं घूमने जाने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो आपको इसकी तैयारी पहले ही कर लेनी चाहिए। दिल्ली में रहने वाले कई लोग ऐसे होंगे, जो दिल्ली में रहकर भी पूरी दिल्ली नहीं घूम पाए होंगे। देखा जाए तो दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, लेकिन यह सभी जगह दूर-दूर स्थित है।

ऐसे में अगर आप ऑटो या कैब भी लेते हैं, तो 500 से 1000 रुपये तो आप मात्र 3 से 4 घंटे में ही खत्म कर देंगे। इसलिए लोग मेट्रो के जरिए घूमना पसंद करते हैं, लेकिन इससे बहुत अधिक समय खराब होता है। ऐसे में आप एक दिन में केवल 2 से 4 जगह ही घूम सकते हैं और थकान भी बहुत हो जाती है। लेकिन दिल्ली में कई ऐसी बसें हैं जो आपको कम बजट में ढेर सारी जगह घूमने का मौका दे रही है।

मात्र 600 रुपये में आप AC बस में आराम से पूरी दिल्ली घूम सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बस के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

कहां घूमना का मिलेगा मौका

One Day Delhi Tour By Bus

इस बस के जरिए आप लाल किला, राजघाट, जामा मस्जिद, बिड़ला मंदिर, वेस्ट टू वंडर पार्क, जंतर मंतर, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, कनॉट प्लेस सर्कल, राष्ट्रपति भवन, अक्षरधाम मंदिर, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक , इंडिया गेट, इंदिरा गांधी संग्रहालय, कुतुब मीनार और हुमायूं का मकबरा देख सकते हैं। इनमें से कई जगहों पर आपको बस से उतकर घूमने का मौका नहीं मिलेगा। आप बस से ही तस्वीरें ले सकते हैं।(बेताब घाटी क्यों है इतना खास)

इसे भी पढ़ें:Chhattisgarh Travel: क्या आप छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा में घूमना पसंद करेंगे? यादगार रहेगा सफर

किस बस से घूमने का मिलेगा मौका

One Day Delhi Tour By

मात्र 600 रुपये में आफ दिल्ली में HOHO नाम की बस से ट्रैवल कर सकते हैं। इस बस को दिल्ली दर्शन बस के नाम से भी जाना जाता है। इस ट्रिप को लोगों की संख्या के अनुसार ही शुरू किया जाता है। जैसे आप बस या टेम्पो ट्रैवलर से भी यात्रा कर सकते हैं। ट्रिप शुरू करने से पहले आपको मोबाइल में ऑनलाइन टिकट या फिर फोटो आईडी दिखाना होगा।(स्पीति वैली घूमने जाने से पहले जान लें ये बातें)

इसे भी पढ़ें:भारत के इन बीचेस में तैरना हो सकता है बेहद खतरनाक

कैसे करें टिकट बुक

TICKETS

इसे आप दिल्ली टूरिज्म की अधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसके सिवा आप होहो बस की वेबसाइट पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर बच्चा सीट लेता है तो उसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा। दिल्ली दर्शन के 1 दिन के टूर के लिए 600 रुपए किराया तय किया गया है। यह फेस्टिवल टाइम पर महंगा हो जाता है।

टाइम- सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक घूम सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP