Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी के लिए Helicopter और Ropeway बुक करना हुआ आसान, जानें तरीका

Vaishno Devi Helicopter: अगर वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे हैं, तो घर बैठे आप आसानी से Helicopter और Ropeway बुक कर सकते हैं।
image

Vaishno Devi Helicopter And Ropeway: नवरात्रि का पावन त्योहार बस कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। इस खास मौके पर देश के लगभग हर दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं।

नवरात्रि के पावन दिनों में माता वैष्णो का दर्शन करना भी काफी शुभ माना जाता है। इस खास मौके पर देश के हर कोने से बड़ी संख्या में भक्त माता का दर्शन करने के लिए वैष्णो दरबार पहुंचते हैं।

वैष्णो दरबार का दर्शन करना तो पुण्य का काम माना जाता है, लेकिन मंदिर प्रांगण तक पहुंचने में बहुत ही कष्ट होती है, क्योंकि करीब 12 किमी पहाड़ों पर चढ़ाई करनी पड़ती है।

अगर कोई वैष्णो देवी पहुंच भी जाता है, तो वहां से भैरवनाथ मंदिर तक पहुंचना और भी कठिन हो जाता है, क्योंकि यहां मंदिर और भी अधिक ऊंचे स्थान पर मौजूद है। इसलिए कई लोग वैष्णो दरबार तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर और फिर वैष्णो दरबार से भैरवनाथ मंदिर के लिए रोपवे बुक करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे आसानी से वैष्णो दरबार के लिए हेलीकॉप्टर और फिर वैष्णो दरबार से भैरवनाथ मंदिर तक के लिए रोपवे बुक करते हैं।

वैष्णो मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर कैसे बुक करें (How to book helicopter for vaishno devi)

How to book helicopter for vaishno devi

वैष्णो मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने के दो तरीके हैं। पहला- आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और दूसरा आप ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले ऑनलाइन बुकिंग का तरीका जान लेते हैं।

  • वैष्णो मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर करने के लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://online.maavaishnodevi.org/ पर जाना होगा और अकाउंट बनाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको हेलीकॉप्टर सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करना होगा।
  • हेलीकॉप्टर सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपसे विवरण पूछा जाएगा, जिसे आपको भरना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आप कटरा से सांझीछत जाना चाहते या फिर राउंड ट्रिप (आना-जाना) करना चाहते हैं, तो उसका भी विवरण भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट करना होगा और पेमेंट करते ही आपके फोन नंबर या मेल पर ई-टिकट भेज दिया जाता है।
  • नोट: कटरा स्थित वर्तमान हेली-टिकट काउंटर पर जाकर आप ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए कीमत (Vaishno devi helicopter ticket price)

vaishno devi mandir

अगर आप कटरा से सांझीछत जाना चाहते हैं और वापस हेलीकॉप्टर से नहीं आना चाहते हैं, तो प्राप्ति व्यक्ति 2100 किराया होता है। अगर आप आना-जाना दोनों तरफ का टिकट बुक करना चाहते हैं, तो टिकट 4200 रुपए प्रति व्यक्ति होता है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कोई टिकट नहीं लगता है।

  • अगर बात करें कि कितने दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा की तारीख से ज्यादा से ज्यादा 60 दिन और कम से कम 4 दिन पहले कर सकते हैं।
  • नोट: हेलीकॉप्टर यात्रा में एक बार में अधिकतम 5 यात्रियों के लिए बुकिंग की जाती है।
  • नोट: यात्रा के दौरान आपके पास वैध आईडी प्रमाण जरूर होना चाहिए।
  • नोट: निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले हेलीपैड पर रिपोर्ट करना होता है।
  • नोट: अगर मौसम खराब होता है, तो हेलीकॉप्टर यात्रा बाधित हो सकती है। अगर यात्रा बाधित होती है, तो पैसा वापस कर दिया जाता है।

वैष्णो मंदिर से भैरवनाथ मंदिर के लिए रोपवे कैसे बुक करें (Vaishno devi to bhairavnath ropeway)

Vaishno devi to bhairavnath ropeway

वैष्णो मंदिर से भैरवनाथ मंदिर के लिए रोपवे बुक करने के लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://online.maavaishnodevi.org/ पर जाना होगा और अकाउंट बनाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रोपवे सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करना होगा।
रोपवे सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट करना होगा और पेमेंट करते ही आपके फोन नंबर या मेल पर ई-टिकट भेज दिया जाता है।

  • नोट: वैष्णो मंदिर से भैरवनाथ मंदिर रोपवे का टिकट प्रति व्यक्ति 100 रुपये होता है।
  • नोट: अगर आप ऑफलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो फिर आपको वैष्णो मंदिर के पास में स्थित रोपवे टिकट काउंटर पर पहुंचना होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shubhamsahniii,soni4729/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP