Vaishno Devi Helicopter And Ropeway: नवरात्रि का पावन त्योहार बस कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। इस खास मौके पर देश के लगभग हर दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती हैं।
नवरात्रि के पावन दिनों में माता वैष्णो का दर्शन करना भी काफी शुभ माना जाता है। इस खास मौके पर देश के हर कोने से बड़ी संख्या में भक्त माता का दर्शन करने के लिए वैष्णो दरबार पहुंचते हैं।
वैष्णो दरबार का दर्शन करना तो पुण्य का काम माना जाता है, लेकिन मंदिर प्रांगण तक पहुंचने में बहुत ही कष्ट होती है, क्योंकि करीब 12 किमी पहाड़ों पर चढ़ाई करनी पड़ती है।
अगर कोई वैष्णो देवी पहुंच भी जाता है, तो वहां से भैरवनाथ मंदिर तक पहुंचना और भी कठिन हो जाता है, क्योंकि यहां मंदिर और भी अधिक ऊंचे स्थान पर मौजूद है। इसलिए कई लोग वैष्णो दरबार तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर और फिर वैष्णो दरबार से भैरवनाथ मंदिर के लिए रोपवे बुक करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे आसानी से वैष्णो दरबार के लिए हेलीकॉप्टर और फिर वैष्णो दरबार से भैरवनाथ मंदिर तक के लिए रोपवे बुक करते हैं।
वैष्णो मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने के दो तरीके हैं। पहला- आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और दूसरा आप ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले ऑनलाइन बुकिंग का तरीका जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Vaishno Devi Yatra: दिल्ली से सिर्फ 4 हजार में वैष्णो देवी का दर्शन, मेरी तरह आप भी ऐसे बनाएं प्लान
अगर आप कटरा से सांझीछत जाना चाहते हैं और वापस हेलीकॉप्टर से नहीं आना चाहते हैं, तो प्राप्ति व्यक्ति 2100 किराया होता है। अगर आप आना-जाना दोनों तरफ का टिकट बुक करना चाहते हैं, तो टिकट 4200 रुपए प्रति व्यक्ति होता है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कोई टिकट नहीं लगता है।
वैष्णो मंदिर से भैरवनाथ मंदिर के लिए रोपवे बुक करने के लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://online.maavaishnodevi.org/ पर जाना होगा और अकाउंट बनाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रोपवे सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करना होगा।
रोपवे सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट करना होगा और पेमेंट करते ही आपके फोन नंबर या मेल पर ई-टिकट भेज दिया जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shubhamsahniii,soni4729/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।