प्लाइट से जाना हुआ मंहगा, जान लीजिए कब और कहां से मिलेंगी आपको होली स्पेशल ट्रेन

होली का त्यौहार मतलब अपनों को खुशी के रंगों में रंगना है। अगर आपको भी इस फेस्टिवल से अपनों से मिलने की जल्दी है और आप सही टाइम पर ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं करा पाई हैं तो ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

holi festival special trains

होली का त्यौहार मतलब अपनों को खुशी के रंगों में रंगना है। अगर आपको भी इस फेस्टिवल से अपनों से मिलने की जल्दी है और आप सही टाइम पर ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं करा पाई हैं तो ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

होली पर घर जाने के लिए अगर आप रिजर्वेशन नहीं करा पाई हैं तो आप कई स्पेशल ट्रेनों की सुविधा ले सकती हैं।

इस फेस्टिवल पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने खास व्यवस्था की है।

ट्रेन पर निर्भर हैं यात्री

holi festival special trains inside

Image Courtesy: Wikimedia

वैसे आपको यहां बता दें कि इन दिनों फ्लाइट का किराया काफी बढ़ चुका है। आमदिनों में दिल्ली से पटना तक का किराया 2500 से 3000 रुपये के करीब होता है और अब 10 हजार को पार कर चुका है। साथ ही इसी तरह रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों का किराया भी जिन रूट्स पर 1000 रुपये के आसपास होता था वह 1500 के करीब पहुंच चुका है फिर भी ऐसे में फ्लाइट से ज्यादा बेहतर ट्रेन से सफर करना ही है क्योंकि आपके लिए कुछ स्पेशल ट्रेन भी ऑप्शन में हैं।

Read more: अगर आपको घूमने का शौक है तो जरूर इस्तेमाल करें ये travel cards

UPSRTC ने किराया घटाया

जहां प्राइवेट वॉल्वो एसी बसों ने रिजर्वेशन का किराया बढ़ा दिया है वहीं यूपी की सरकारी एसी बसों का किराया कुछ दिनों पहले कम किया जा चुका है। UPSRTC ने एसी और जनरथ का किराया करीब 18% कम कर दिया है। उदाहरण के लिए अगर किसी जगह का किराया 1800 रुपये था तो वह अब 1400 रुपये हो जाएगा।

जानिए कब और कहां से हैं होली के लिए स्पेशल ट्रेनें

holi festival special trains inside

Image Courtesy: Wikimedia

उत्तरी जोन रेलवे में चार स्पेशल ट्रेन: उत्तरी जोन रेलवे में चार स्पेशल ट्रेनों के रूट इस प्रकार हैं: रामनगर-हावड़ा, गोरखपुर-मुंबई, रांची-आनंद विहार और मुंबई-जम्मू। साथ ही आपको बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने भी लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से बरौनी (बिहार) के लिए 8 साप्ताहिक ट्रेनों की घोषणा की है।

यूपी और बिहार स्पेशल ट्रेन: यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में होली की भीड़भाड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा से पटना के बीच 28 फरवरी को स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन कोटा से 28 फरवरी को सुबह 9.10 बजे रवाना होगी। जो सवाईमाधोपुर 10.8 बजे, गंगापुरसिटी 11.52 बजे, हिंडौनसिटी 12.47 बजे, बयाना 1.32 बजे, भरतपुर 2.12 बजे और मथुरा 4.10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कानपुर, लखनऊ, मुगलसराय व वाराणसी होते हुए पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पटना से 1 मार्च को शाम को 6.20 बजे रवाना होगी। ट्रेन 2 मार्च को रात को 8.30 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, सामान्य सहित 17 कोच होंगे।

हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को शाम 4:30 पर हबीबगंज से पटना के लिए खुलेगी। वापसी में यह ट्रेन एक मार्च को पटना से दोपहर 1 बजे हबीबगंज के लिए चलेगी।

Read more: सावधान! गलती से भी अपने बोर्डिंग पास की फोटो सोशल मीडिया पर ना करें अपलोड

रांची-पटना होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 08621 रांची-पटना होली स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को रात 11:15 बजे रांची से पटना के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन एक मार्च को सुबह 10:15 बजे पटना से रांची के लिए रवाना होगी।

आसनसोल-पटना होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03561, आसनसोल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को आसनसोल से पटना के बीच चलेगी। आसनसोल से चारों दिन यह गाड़ी सुबह 7:15 बजे खुलकर दोपहर 2:05 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03562 इन चार दिनों में पटना से दोपहर 3:15 पर खुलेगी।

हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03041 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 25 फरवरी को रात 10:50 पर हावड़ा जंक्शन से रक्सौल के लिए खुलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03042 रक्सौल जंक्शन से शाम 7:45 बजे खुलेगी।

हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03031, हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल 28 फरवरी को रात 11:55 पर हावड़ा से खुलेगी। वापसी में एक मार्च को ट्रेन नंबर 03032 शाम 7:05 पर गोरखपुर से खुलेगी।

मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 24, 25 फरवरी को सुबह 9:05 बजे मालदा टाउन से खुलेगी। वापसी में 6 और 13 मार्च को ट्रेन नंबर 03430 आनंद विहार से शाम 5:10 पर खुलेगी।

संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 08021 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 28 फरवरी को शाम 3:40 बजे संतरागाछी स्टेशन से खुलेगी। ट्रेन नंबर 08022, 1 मार्च को दोपहर 1:50 बजे दरभंगा से रवाना होगी।

कोलकाता-छपरा होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 03135 कोलकाता-छपरा होली स्पेशल 26 फरवरी को रात 8:05 बजे कोलकाता से रवाना होगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03136 छपरा स्टेशन से 27 फरवरी को दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी।

टाटा-छपरा होली स्पेशल: ट्रेन नंबर 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल 28 फरवरी को सुबह 5:05 बजे टाटानगर जंक्शन से रवाना होगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08182, 28 फरवरी को रात 11:00 बजे छपरा से टाटानगर के लिए रवाना होगी।

रामनगर-हावड़ा होली स्पेशल: इस ट्रेन में 6 स्लीपर कोच हैं और यह रामनगर (05007) से हावड़ा के लिए शुक्रवार शाम को रवाना होगी। यह ट्रेन 16 फरवरी से 9 मार्च तक हर शुक्रवार को चलेगी। हावड़ा (05008) से यह रविवार 8 बजकर 35 मिनट पर चलेगी।

रांची-आनंद विहार होली स्पेशल : यह स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक चलेगी। हर शनिवार को यह रांची (08617) से चलकर आनंद विहार (08618) जाएगी। वहीं, आनंद विहार से रांची को जाने वाली ट्रेन 18 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक के लिए हर रविवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी होली स्पेशल : 8 मार्च से 29 मार्च के बीच हर गुरुवार दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर लोकमान्य टर्मिनस (05539) से यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। वहीं वापसी रूट पर यह 6 मार्च से 27 मार्च के बीच हर मंगलवार बरौनी (05540) से 5 बजकर 15 मिनट पर चलेगी।

गोरखपुर-मुंबई होली स्पेशल : इस ट्रेन में 16 जनरल क्लास के डिब्बे हैं। यह ट्रेन गोरखपुर (02597) से शनिवार सुबह 8 बजकर 25 मिनट और मुंबई से रविवार को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन एक महीने में 4 बार मुंबई और गोरखपुर से चलेगी।

मुंबई-जम्मू तवी होली स्पेशल : यह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई (02071) से 2 मार्च को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर चलेगी। जम्मू तवी से 4 मार्च को सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर मुंबई के लिए चलेगी।

रांची-आनंद विहार होली स्पेशल : यह स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक चलेगी। हर शनिवार को यह रांची (08617) से चलकर आनंद विहार (08618) जाएगी। वहीं, आनंद विहार से रांची को जाने वाली ट्रेन 18 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक के लिए हर रविवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर चलेगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP