herzindagi
holi 2025 rules and regulation for delhi ncr people

होली पर दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, घर से निकलने से पहले ध्यान रखें ये बातें

दिल्ली में पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने एरिया में 2-2 विशेष टीम तैनात रखें, ताकि अगर कुछ गलत होता है, तो तुरंत उन्हें पकड़ा जाए और संदिग्धों पर नजर बनाई रखी जाए।
Editorial
Updated:- 2025-03-13, 11:31 IST

हर साल होली के मौके पर महिलाओं से बदसलूकी की कई घटनाएं सामने आती हैं, जिससे यह सवाल उठना आम है कि क्या सार्वजनिक स्थानों पर महिलाएं सुरक्षित हैं? होली जैसे पर्व में भी वह घर से बाहर खुशी से नहीं निकल सकती। क्योंकि सड़क पर उन्हें कोई न कोई शरारती तत्व मिल ही जाएगा। ऐसे में लोग लड़कियों को ही दोष देते हैं कि होली पर जब पता था तो क्यों बाहर निकलना। इसलिए अब हुड़दंगियों पर नजर रखने और सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। 13 और 14 मार्च को लगभग 9 हजार पुलिस कर्मियों को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि लोगों पर नजर और शहर में शांति-सुरक्षा बनाई रखी जाए। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और होली वाले दिन घर से बाहर निकल रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

दिल्ली में हुड़दंगियों की होली पर खैर नहीं

holi 2025 rules and regulation for delhi ncr people1

  • होली वाले दिन पुलिस कर्मियों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर बाइक गश्त की जाएगी। ऐसे में आप इस दिन तेज बाइक, नशा करके हुड़दंग मचाने या रेड लाइन तोड़ने के बारे में सोचे भी नहीं।
  • 13 और 14 मार्च को दिल्ली के हर इलाकों में पुलिस ने खास तैयारी की है, इसलिए अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं और आपको कोई परेशानी होती है, तो फौरन शिकायत कर सकते हैं।
  • अगर आप होली वाले दिन तेज बाइक या रेड लाइट जंप करते हैं, तो ध्यान रखें कि पुलिस आपके पीछे पड़ सकती है।
  • इसके साथ ही 600 से अधिक स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग करने वाली है।
  • पेट्रोलिंग के लिए 1300 बाइक गश्ती दलों को तैयार रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें- Delhi Metro Timings on Holi 2025: होली पर मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें 14 मार्च का पूरा शेड्यूल

holi 2025 rules and regulation for delhi ncr people3

  • दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी को होली खेलने के लिए मजबूर न करें। शांति आप अपनी होली मनाएं, लेकिन किसी को परेशान न करें।
  • इस दिन शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी गई है, क्योंकि जगह-जगह पुलिस चेकिंग पर खड़ी रहने वाली है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आपका त्योहार खराब हो सकता है, अगर आप पकड़े जाते हैं।
  • इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दुपहिया वाहनों पर 2 से ज्यादा लोग यात्रा न करें और हेलमेट पहनकर यात्रा करें। इस बार पुलिस की खास नजर उनपर रहेगी, जो एक ही बाइक पर 3 से 4 लोग यात्रा करते हैं। होली पर दिल्ली-एनसीआर में जरूरी नियम आपको पता होने चाहिए। 
  • पुलिस दिल्ली के कुछ इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखेगी और शरारती तत्वों के खिलाफ एक्शन लेगी।
  • सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों निगरानी करने वाली है।

इसे भी पढ़ें- बिहार वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने होली पर यहां से शुरू की यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।