होली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, इसलिए लोग इस पर्व को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। बिहार से नौकरी के लिए दूर शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य बड़े शहरों में काम करने वाले लोग त्योहारों के समय ही लंबी छुट्टी लेकर घर जा पाते हैं। लेकिन लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं होता। कभी उन्हें ट्रेन की टिकट मिलना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता, तो कभी ऑफिस से छुट्टी ही नहीं मिलती। जिन लोगों को ऑफिस से छुट्टी मिलती है, वह इतनी कम होती है कि ट्रेन से सफर करने के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन होता नहीं। क्योंकि, यह सस्ता और तेज साधन है। इसमें आप ट्रैफिक में भी नहीं फंसते।
फ्लाइट का खर्च हर किसी के बजट में नहीं होता, इसलिए वह ट्रेन से ही सफर का प्लान बनाते हैं। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से बिहार जाने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। होली पर रेलवे स्टेशन और ट्रेन में ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए अलग-अलग शहरों से बिहार के लिए स्पेशल होली ट्रेन चलाई जा रही है।
बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन
बिहार वालों के लिए बेंगलुरु से स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान हुआ है। एसएमवीटी बेंगलुरु और दानापुर (बिहार) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। अगर आप इन रूट्स के बीच में सफर करने वाले हैं, तो इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की वजह से लोगों को और ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें-होली से एक दिन पहले घर जाने के लिए दिल्ली से ले रहे हैं ट्रेन, तो इन बातों का रखें ध्यान
ट्रेन नंबर 03251- दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु से द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस होली स्पेशल ट्रेन- 9 मार्च से 26 मई तक 24 यात्राएं करवाएगी । ऐसे में जो यात्री होली के बाद भी बिहार यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, वह इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।ट्रेन और रेलवे स्टेशन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।
- ट्रेन नंबर- 03252 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल- 11 मार्च से 28 मई तक 24 यात्राएं करवाएंगी।
- ट्रेन नंबर- 03259- दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल- यह 11 मार्च से 27 मई तक 12 यात्राएं करवाएगी।
- ट्रेन नंबर- 03260- एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- यह 13 मार्च से 29 मई तक 12 यात्राएं करवाएगी। ऐसे में बिहार जाने वालों के पास टिकट बुक करने का अच्छा ऑप्शन है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों