हर साल की तरह इस साल भी होली को लेकर रेलवे की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। क्योंकि इस समय ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि बड़े त्योहारों के समय ही घर जा पाते हैं। होली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं, इसलिए रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ बहुत ज्यादा रहती है। रेलवे अधिक मांग को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। लेकिन इसके बाद भी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती।
होली पर रेलवे स्टेशन को लेकर नियम
अक्सर जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं होती है, वह जनरल डिब्बों में सफर करने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में भारी भीड़ रेलवे स्टेशन और जनरल डिब्बों में चढ़ते हुए देखा जाता है। रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा होती है। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आते ही भगदड़ की स्थिति हो सकती है। इसलिए बड़े स्टेशनों पर बिना टिकट के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अगर आपके पास टिकट नहीं है, तो आपको स्टेशन में घुसने की अनुमति नहीं मिलेगी। देशभर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कन्फर्म टिकट के साथ ही एंट्री दी जाएगी।ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।
- स्टेशन परिसर के चारों ओर बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर पुल व पुल की सीढ़ियों पर बैठने से मनाही होगी।
- अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट है, उन्हें स्टेशन के बाहर ही इंतजार करने को कहा जाएगा। इसके अलावा कई बड़े स्टेशन पर अस्थायी प्रतीक्षालय की व्यवस्था भी की जा रही है। यहां उन्हें मोबाइल चार्जिंग के बोर्ड उपलब्ध कराए गए हैं।
ट्रेन को लेकर नियम
- यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह ट्रेन समय के अनुसार ही प्लेटफॉर्म पर आएं। इससे उन्हें स्टेशन तक पहुंचने में भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
- स्पेशल ट्रेनें जो चलाई गई हैं, उनके आने का शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया गया है, इसलिए यात्रियों को इससे फायदा होगा।
- ट्रेन में बिना टिकट के सफर करना इस बार यात्रियों को भारी पड़ सकता है। सबसे पहले उन्हें स्टेशन पर ही रोक लिया जाएगा। अगर वह स्टेशन पर पहुंच भी जाते हैं, तो ट्रेन में उन्हें चढ़ने नहीं दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-होली पर वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए, तो जानें ज्यादा से ज्यादा कितना लग सकता है जुर्माना
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों