प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को हरी झंडी दिखाई। हिसार के इस एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट रखा गया है। इस एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना की गई। इसके बाद से अब हरियाणा वासियों में खुशी की लहर है। अब हरियाणा के लोगों को फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली या अन्य शहरों की तरफ रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस एयरपोर्ट से अन्य बड़े शहरों के लिए भी फ्लाइट मिलने लगेगी। यह हरियाणा का पहला एयरपोर्ट है, जिसके बनने का इंतजार कई वर्षों से किया जा रहा था। आज के इस एयरपोर्ट के बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।
हिसार एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेने टिकट का प्राइस (Hisar Airport Flight Booking Price)
हिसार से फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन भी शुरू हो गई है। अगर हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट टिकट बजट की बात करें, तो 2500 से 3000 रुपये के बीच आपको हिसार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट मिल रही है। इसलिए अब आपको अयोध्या के लिए फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ हीफ्लाइट टिकट ऑनलाइन बुक करने का तरीकाभी आसानहै।
इसे भी पढ़ें-पायलट के काले बैग में छुपा होता है ये सीक्रेट सामान...कपड़े ही नहीं बल्कि होती हैं ये काम की चीजें
हिसार एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कितना दूर? (Hisar Airport Distance From Bus Stand)
- अगर आप हरियाणा के दूसरे शहरों से बस से आ रहे हैं और आपको हिसार से फ्लाइट लेनी है, तो जान लें कि बस स्टैंड से हिसार एयरपोर्ट लगभग 5.5 किमी की दूरी पर स्थित है। सरकारी और निजी बसें हिसार-दिल्ली बाईपास रोड से जाती हैं, इसके अलावा एनएच 65 से होकर भी गुजरती हं। इसके अलावा निजी वाहन से भी यहां आप आ सकते है।
- रेलवे स्टेशन से- अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, ताकि हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट ले सकें, तो हिसार रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 6 किमी है। यहां से आपको ऑटो, टैक्सी या बस सुविधा भी मिल जाएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों