What Do Pilots Put In Their Bags: बहुत से युवाओं का सपना होता है, हवाई जहाज का पायलट बनने का। पायलट बनना आसान नहीं होता। इसके लिए 3 साल का बीएससी एवियशन डिग्री करनी होती है। इस तरह के कोर्स में एविएशन, इंजीनियरिंग और स्पेस इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। जब भी आप कभी एयरपोर्ट पर गए हों, तब आपने नोटिस किया होगा कि पायलट फ्लाइट में जाते हुए, अपने साथ एक बैग जरूर कैरी करते हैं।
पायलट के पास एक ब्लैक कलर का बैग होता है, जो वे फ्लाइट के वक्त हमेशा अपने साथ कैरी करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि पायलट ब्लैक कलर का बैग क्यों कैरी करते हैं? पायलट के ब्लैक बैग में क्या-क्या होता है? आइए जानें...
यह भी देखें- भारतीय रेलवे में ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी? जानिए सिलेक्शन के लिए क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
पायलट के काले बैग में क्या होता है?
सभी लोगों को यही लगता है कि पायलट भी सामान्य यात्रियों की तरह अपने काले बैग में कपड़े और खाने का सामान कैरी करते होंगे। अगर आप भी अब तक यही सोचते आ रहे हैं, तो बता दें कि ऐसा नहीं है। पायलट अपने काले बैग में कपड़े ही नहीं बल्कि कई और जरूरी चीजें भी कैरी करते हैं। लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में पायलट जोया अग्रवाल ने इस बात का खुलासा किया था कि पायलट अपने बैग में क्या-क्या रखते हैं। पायलट ने बताया कि काले बैग में कपड़े नहीं होते। काले बैग में पायलट का लाइसेंस, स्पेयर चश्मा, स्पेयर यूनिफॉर्म जैसी जरूरी चीजें होती हैं।
पायलट साथ में क्या रखते हैं?
एक पायलट के काले बैग में कई जरूरी चीजें होती हैं। उनके पास फ्लैश लाइट और पीली जैकेट भी होती है। ये सभी चीजें उड़ान के दौरान उनके काम आती है। बैग में मौजूद ये सभी चीजें प्लेन का इंजन चेक करने के काम आती हैं। इससे किसी भी तरह की इमरजेंसी सिचुएशन से बचा सकता है। इस बैग में मौजूद सामान की मदद से ही एक पायलट उड़ान भरने से पहले इंजन की जांच करता है। यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है।
पायलट को अपने साथ क्या रखना चाहिए?
पायलट अपने बैग में नेविगेशनल चार्ट, फ्लाइट मैनुअल और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर चलते हैं। इसके अलावा, उनके बैग में पायलट लॉगबुक, हेडसेट और लैपटॉप जैसी जरूरी चीजें भी शामिल होती है।
यह भी देखें- Career After 12th: इस कोर्स के बाद बन सकते हैं पायलट, जानें कितना लगता है समय और पैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों