घूमने के लिए अक्सर तरह-तरह के टूर पैकेज लाए जाते हैं। कई टूरिस्ट कंपनियां ग्रुप और अकेले ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए लंबे और छोटो हर तरह के पैकेज लेकर आती है। पैकेज में यात्रियों की पूरी सुविधा का ध्यान रखा जाता है, इसलिए अक्सर लोगों को इनसे यात्रा करना अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं यात्रा का प्लान बना रहे हैं और लेकिन टूरिस्ट कंपनियों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, तो भारतीय रेल के पैकेज से यात्रा का प्लान बनाएं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टूर पैकेज में जानकारी देंगे, जिससे कपल्स को यात्रा करना पसंद आएगी।
गोवा टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है।
- यह 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज होगा।
- पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
- पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19245 रुपये है।
- पैकेज टिकट आपभारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग करना आसान है।
अमृतसर टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है।
- यह 1 रात और 2 दिनों का टूर पैकेज होगा।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत दिल्लीसे हो रही है। पैकेज में आपको अमृतसर की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8810 रुपये है।
- इसमें एक रात के लिए होटल, आने-जाने की टिकट घूमने के लिए होटल और खाने की सुविधा मिलेगी।
अहमदाबाद और वडोदरा टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है।
- यह 3 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज होगा।
- पैकेज की शुरुआत अंधेरी, बोरीवली, मुंबई सेंट्रल मेन, सूरत और वापी से हो रही है।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8810 रुपये है।
- इसमें एक रात के लिए होटल, आने-जाने की टिकट घूमने के लिए होटल और खाने की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज टिकट आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से बुक करवा सकते हैं।
ध्यान रखें कि भारतीय रेल कई टूर पैकेज में खाने की सुविधा नहीं देते हैं। इसके अलावा कई टूर पैकेज ऐसे होते हैं, जिसमें आपको केवल ब्रेकफास्ट ही मिलेगा। लंच और डिनर के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। इसलिए टिकट बुक करते समय, पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर अच्छे से नजर डाल लें। सुविधाओं को देखने के बाद ही पैकेज टिकट बुक करते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों