दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वह वीकेंड में कहां घूमने जाएं। अगर उन्हें दोस्तों के साथ मस्ती करना है, तो उन्हें दिल्ली से कहीं बाहर जाने का प्लान बनाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आज मैं आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाली हूं, जिसका मजा लेने के लिए आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। गुरूग्राम का रंगमंच फार्म्स एक ऐसी जगह है, जहां आपको 40 से ज्यादा एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा।
कहां पर स्थित है?
हरसरू-बुढेरा रोड (छिलना मंदिर के पास) साधराना, गुड़गांव (Garhi Harsaru-Budhera Road (Near Chhilna Mandir) Sadhrana, Gurgaon, Haryana(दिल्ली के आसपास ऑफबीट हिल स्टेशन)रंगमंच फार्म का समय
रंगमंच सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है।
- डे आउटिंग का समय- सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है
- शाम को आउटिंग का समय- शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक है।
इसे भी पढ़ें-Garba Night In Delhi: गरबा-डांडिया खेलने के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली-NCR की इन जगहों पर होने जा रहा है आयोजित
एंट्री फीस-
- युवाओं के लिए- 1399
- बच्चों के लिए- 749
होटल प्राइस
- यहां आप रात में स्टे भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 14000 रुपये के करीब फीस भरनी होगी। 14000 के पैकेज में फैमिली के 4 लोग रह सकते हैं। इस पैकेज में आपका रहना और खाना दोनों शामिल है।
- इसके अलावा यहां आपको Bamboo Room में स्टे करने का भी मौका मिलेगी। जहां की दीवारें लकड़ी से बनी होती है। इस रूम में एक साथ केवल 2 लोग रह सकते हैं, जिसका प्राइज एक रात का 8000 रुपये हैं। (दिल्ली के बेस्ट पार्क)
इसे भी पढ़ें-ट्रेन में करने जा रही हैं सफर तो पहले जानिए मिडिल बर्थ से जुड़े ये नियम
गेम्स
- स्काई साइकिलिंग (Sky Cycling)
- जिपलाइन रैपलिंग (Zipline Rappelling)
- रॉक क्लिंबिंग (Rock Climbing)
- 10 लो रोप कोर्स (10 low Rope Course)
- 10 हाई रोप कोर्स (10 High Rope Course)
- टायर की दीवार पर चढ़ना(Tyre Wall Climbing)
- कमांडो नेट (Commando Net)
- बैल की सवारी (Bull Ride)
- जल ज़ोर्बिंग (Water Zorbing)
- ट्रैम्पोलिन (बच्चों के लिए) Trampoline (For Kids)
- तीरंदाजी पिस्तौल शूटिंग (pistol shooting)
- डार्ट्स (darts)
- क्रिकेट पिच (cricket pitch)
- बैडमिंटन (badminton)
- एयर हॉकी (air hockey)
- टेबल टेनिस (table tennis)
यहां आपको इसी तरह के कई तरह के गेम्स देखने को मिल जाएंगे। यह सभी गेम्स आपके 1399 के पैकेज में ही शामिल है। यहां आप बाहर से खाना नहीं ला सकते, आपको यहीं से खाना ऑर्डर करना होगा।
आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों