अगर आप यूरोप और अमेरिका जाने का प्लान बना रही हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए। हम आपको ये इंतजार करने के लिए इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आप अमेरिका और यूरोप जाने वाली महंगी फ्लाइट पर पैसे खर्च करने से बच जाएंगी।
यूरोप और अमेरिका जाने से पहले हजार बार सोचना पड़ता है क्योंकि हजारों रुपये फ्लाइट पर ही खर्च हो जाते हैं। यूरोप में कई देश ऐसे हैं जहां घूमना और खना सस्ता है लेकिन वहां जाने से पहले भी दस बार सोचना पड़ता हैं। अगर ऐसे में फैमली के साथ घूमने का मन बना लिया तो फ्लाइट के ऊपर ही लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं।
अगर आप भी यूरोप और अमेरिका जाने के लिए फ्लाइट पर हजारों रुपये खर्च करना नहीं चाहती हैं तो आपका काम 13,499 में हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो कैसे।
अमेरिका और यूरोप की सस्ती सैर
अब यूरोप और अमेरिका की सैर और भी सस्ती होने जा रही है आइसलैंड की वॉव एयर दिसंबर से इंडिया में अपनी कारोबार शुरू करने जा रही है और जनवरी से फ्लाइट में उड़ान भर सकेंगे।
बता दें कि यह एयरलाइन नई दिल्ली से उड़ान भरेगी और इसके लिए आपको मात्र 13,499 रुपये खर्च करने होंगे। एयरलाइन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 13,499 में यात्री शिकागो, ओरलेंडो, न्यूयॉर्क, डेट्रॉयट, सैन फ्रांसिस्को, बाल्टीमोर, बोस्टन, पीट्सबर्ग, लॉस एंजेलिस, वॉशिंगटन डीसी और सेंट लुइस जा सकेंगे। इसके अलावा कनाडा के टोरंटो और मॉन्ट्रियाल भी इसी किराए में नई दिल्ली से सफर कर सकती हैं।
सस्ते सफर के लिए कुछ शर्तें
नई दिल्ली से अमेरिका तक यह यात्रा आइसलैंड से होकर पूरी होगी लेकिन साथ ही इसमें कुछ शर्तें भी हैं। कंपनी सस्ती टिकट्स के तहत लिमिटेड सीट्स बेच रही है हालांकि कंपनी कितनी टिकट्स बेच रही है इसका खुलासा नहीं किया गया है।
सस्ती टिकट्स में चैक इन बैगेज और खाना शामिल नहीं है लेकिन अतिरिक्त कीमत चुकाकर यात्री ये सुविधा सकते हैं। इस ऑफर के तहत यात्री अपने साथ केवल पर्सनल बैग ले जा सकते हैं जिसकी लिमिट 10 किलो होगी। कंपनी का यह ऑफर फिलहाल दिसंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच सफर पर लागू है।
आपको बुकिंग 18 सितंबर से 28 सितंबर के बीच करानी होगी। इसके अलावा यह ऑफर केवल कंपनी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर ही मिलेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों