herzindagi
europe and america trip

यूरोप और अमेरिका जाने के लिए 14000 में करें ट्रेवल, शुरू होने जा रही हैं ये सुविधा

अगर आप यूरोप और अमेरिका जाने का प्लान बना रही हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-26, 10:00 IST

अगर आप यूरोप और अमेरिका जाने का प्लान बना रही हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए। हम आपको ये इंतजार करने के लिए इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आप अमेरिका और यूरोप जाने वाली महंगी फ्लाइट पर पैसे खर्च करने से बच जाएंगी। 

यूरोप और अमेरिका जाने से पहले हजार बार सोचना पड़ता है क्योंकि हजारों रुपये फ्लाइट पर ही खर्च हो जाते हैं। यूरोप में कई देश ऐसे हैं जहां घूमना और खना सस्ता है लेकिन वहां जाने से पहले भी दस बार सोचना पड़ता हैं। अगर ऐसे में फैमली के साथ घूमने का मन बना लिया तो फ्लाइट के ऊपर ही लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। 

अगर आप भी यूरोप और अमेरिका जाने के लिए फ्लाइट पर हजारों रुपये खर्च करना नहीं चाहती हैं तो आपका काम 13,499 में हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो कैसे। 

europe and america trip

अमेरिका और यूरोप की सस्ती सैर 

अब यूरोप और अमेरिका की सैर और भी सस्ती होने जा रही है आइसलैंड की वॉव एयर दिसंबर से इंडिया में अपनी कारोबार शुरू करने जा रही है और जनवरी से फ्लाइट में उड़ान भर सकेंगे। 

 

बता दें कि यह एयरलाइन नई दिल्ली से उड़ान भरेगी और इसके लिए आपको मात्र 13,499 रुपये खर्च करने होंगे। एयरलाइन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 13,499 में यात्री शिकागो, ओरलेंडो, न्यूयॉर्क, डेट्रॉयट, सैन फ्रांसिस्को, बाल्टीमोर, बोस्टन, पीट्सबर्ग, लॉस एंजेलिस, वॉशिंगटन डीसी और सेंट लुइस जा सकेंगे। इसके अलावा कनाडा के टोरंटो और मॉन्ट्रियाल भी इसी किराए में नई दिल्ली से सफर कर सकती हैं। 

europe and america trip

सस्ते सफर के लिए कुछ शर्तें 

नई दिल्ली से अमेरिका तक यह यात्रा आइसलैंड से होकर पूरी होगी लेकिन साथ ही इसमें कुछ शर्तें भी हैं। कंपनी सस्ती टिकट्स के तहत लिमिटेड सीट्स बेच रही है हालांकि कंपनी कितनी टिकट्स बेच रही है इसका खुलासा नहीं किया गया है। 

europe and america trip

सस्ती टिकट्स में चैक इन बैगेज और खाना शामिल नहीं है लेकिन अतिरिक्त कीमत चुकाकर यात्री ये सुविधा सकते हैं। इस ऑफर के तहत यात्री अपने साथ केवल पर्सनल बैग ले जा सकते हैं जिसकी लिमिट 10 किलो होगी। कंपनी का यह ऑफर फिलहाल दिसंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच सफर पर लागू है। 

आपको बुकिंग 18 सितंबर से 28 सितंबर के बीच करानी होगी। इसके अलावा यह ऑफर केवल कंपनी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर ही मिलेगा। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।