Monsoon Travel Packing: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में मानसून का मौसम है। मानसून का समय कई लोगों को इतना पसंद होता है कि किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
रिमझिम बारिश के बीच अपनों का साथ और खूबसूरत नजारे यकीनन यादगार पल होते हैं, लेकिन सफर का मजा तभी सही लगता है जब मानसून के अनुसार सामान को बैग में पैक किया होगा।
अगर आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ मानसून के घूमने के लिए निकलने वाले हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बैग में पैक कर सकते हैं। यकीनन इन सामानों को पैक करने के बाद आपका सफर और भी हसीन हो जाएगा। आइए जानते हैं।
वॉटरप्रूफ बैग कैरी करें
मानसून में घूमने जाने से पहले किसी भी सामान को पैक करने से पहले आपको नॉर्मल बैग की जगह वॉटरप्रूफ बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपका, मोबाइल, कपड़ा और खाने-पीने के अलावा कई चीजें खराब होने से बच सकती है। इसके लिए प्लास्टिक बैग या जिप लॉकर बैग कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में मानसून के यात्रा पर निकलने से पहले सभी सामान को सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ बैग का इस्तेमाल जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:इकोनॉमिक से बिजनेस क्लास में अपग्रेड हो सकता है आपका फ्लाइट टिकट, जानिए कैसे
रेनकोट पैक करें
मानसून के यात्रा पर निकलने से पहले रेनकोट पैक करने का काम सबसे पहले करें। रेनकोट सिर्फ आपको बारिश से ही नहीं बचाता है, बल्कि बीमार होने से भी बचाता है। इसके लिए आप हाफ या फूल वाटरप्रूफ रेनकोट कैरी कर सकते हैं। रेनकोट की जगह बड़ा सा प्लास्टिक भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपका पूरा शरीर ढक जाए।(ये खूबसूरत झीलें मन मोह लेंगी आपका)
जल्दी सूखने वाले कपड़े
अगर आप मानसून में घूमने के जा रहे हैं तो फिर आपको मानसून के अनुसार कपड़े ही पैक करने चाहिए। अगर मानसून में मोटे कपड़े पैक करते हैं, तो फिर सुखाने में दिक्कत होती है। इसलिए मानसून में यात्रा पर निलकने से पहले पलते और सिंथेटिक टाइप के कपड़े पैक करें। ये जल्दी से सूख भी जाते हैं और इन्हें कैरी करना आसान भी होता है। कपड़ों के अलावा वाटरप्रूफ जूते भी पैक करना न भूलें।
फर्स्ट एड बॉक्स पैक करना न भूलें
मानसून के कीड़ों का लगाना आम बात है। आप देश के किसी भी कोने से घूमने के लिए निकल गए, हर जगह मछर, उड़ने वाली चीटियां आदि कीड़े लगते रहते हैं। ऐसे में स्किन को सुक्षित या किसी अन्य बीमारी से दूर रहने के लिए फर्स्ट एड बॉक्स पैक करना न भूलें।(मानसून में इन जगहों पर जाने से बचें)
मानसून के कीड़ों को काटने से कई बार स्किन की समस्या भो होने लगती है। ऐसे में स्किन को सुरक्षित रखने के लिए बॉडी लोशन या फिर मॉस्किटो रीपलेंट को पैक करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट, लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म
इन चीजों को भी पैक करें
मानसून में सफर पर निकलने से पहले इन चीजों को भी करना न भूलें। जैसे- हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से कपड़ों के अलावा बालों को सुखाने का भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा पॉवर बैंक, वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर और छाता भी पैक करना न भूलें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों