यह मौसम सर्द हवाओं के साथ छिपी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है। इस वक्त कई जगह ऐसी हैं जिनकी खूबसूरती दोगुना बढ़ गई हैं और पर्यटकों को यकीनन लुभा रही हैं। चाहे आप पहाड़ों की बर्फीली चोटियों के बीच एडवेंचर के शौकीन हों या फिर शांत झीलों और ऐतिहासिक महलों में संस्कृति का एक्सपीरियंस करना चाहते हों, भारत के इन ठंडी जगहों पर आपको सब कुछ मिलेगा।
अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं या ऐसी जगहों की तलाश में हैं जो विदेश वाली वाइब्स दे, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे मौसम की वजह से स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा अच्छी लगती हैं।
आउली
यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो खासकर सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह जगह हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के नजारे और स्कीइंग जैसी एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। आउली को भारत के स्कीइंग हब के रूप में जाना जाता है और यह स्विट्जरलैंड की तरह बर्फीले पर्वत की तरह दृश्य पेश करता है।
इसे जरूर पढ़ें-Christmas 2024: क्रिसमस की छुट्टियों में पूरे परिवार के साथ जाएं सांता क्लॉस के गांव का नजारा देखने, वापस आने का नहीं होगा मन
यहां का मौसम सर्दियों में बेहद ठंडा होता है, और बर्फबारी के दौरान यह स्थल एक शानदार पर्वतीय गंतव्य बन जाता है। पर्यटक यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आउली के पास गोल्फ कोर्ट, नाथुली पीक, और औली रोपवे जैसी लोकप्रिय जगहें भी हैं, जहां से आप शानदार नजारे देख सकते हैं।
मुन्नार
मुन्नार दक्षिण भारत यानी केरल का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी ठंडी हवाओं, हरे-भरे चाय के बागानों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह जगह सर्दियों के मौसम में और ज्यादा खूबसूरत हो जाती है, जब पूरी जगह हल्की धुंध और सर्द हवाओं से भर जाती है। मुन्नार की चाय के बागान, झरने और पहाड़ी नजारे यकीनन आपको अच्छे लगेंगे।
मुन्नार में आप एराविकुलम नेशनल पार्क में ताजगी से भरी ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं, जहां आपको हाथी, तेंदुआ जैसे वन्य जीव देख सकते हैं। इसके अलावा, मोटु पेटी डेम और टॉप स्टेशन जैसे स्थान भी पर्यटकों को लुभाते हैं। इस बार जब भी घूमने का प्लान बने तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें।
गुलमर्ग
क्या आपको पता है कि इस जगह को स्वर्ग का द्वार भी कहा जाता है? अगर नहीं, तो जान लें यह जगह जम्मू और कश्मीर का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। वैसे तो आप इसे कभी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं, लेकिन इस मौसम में यह जगह और खास हो जाती है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, खूबसूरत घाटियां और एडवेंचर ही इस जगह को जन्नत बनाता है।
हालांकि, इस मौसम में यहां पर्यटकों का आना-जानालगा रहता है। पर्यकट दूर-दूर से यहां पर एडवेंचर करने के लिए आते हैं और हिमालय की चोटियां से चाय का मजा लेते हैं। अगर आप अच्छी जगह घूमना चाहते हैं, तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोरकरें।
भद्रवाह
भद्रवाह जिसे मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। यह जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में स्थित एक सुरम्य घाटी है। यह स्थान अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगलों, घास के मैदानों और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है।
इसे जरूर पढ़ें-हिमाचल के कुल्लू में है महादेव का यह पौराणिक मंदिर, दोस्तों और फैमिली के साथ एक बार आप भी जाएं...खूबसूरती दिल मोह लेगी
भद्रवाह की ऊंचाई और शांत माहौल इसे प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट जगह है। भद्रवाह में न केवल प्राकृतिक सुंदरता है, बल्कि यह स्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कथाओं, और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। इसे अक्सर शांत और भीड़भाड़ से दूर एक स्वर्ग के रूप में देखा जाता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों