Golf Course In Delhi NCR: अमेरिकी खिलाड़ी टाइगर वुड्स और भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लहिरी को करीब से देखने वाला लगभग हर इंसान गोल्फ ही खेलना पसंद करेगा। गोल्फ एक ऐसा गेम है जिसे काफी कीमती और काफी फेमस गेम माना जाता है।
लेकिन दिल्ली-एनसीआर में गोल्फ खेलने और देखने के लिए जगह की बात होती है, तो कई लोगों को मालूम ही नहीं होता है कि जाना कहां है। ऐसे में अगर आप भी गोल्फ खेलने का शौक रखते हैं तो दिल्ली-एनसीआर में मौजूद इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली गोल्फ कोर्स (Delhi Golf Club)
दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में मौजूद किसी फेमस और शानदार गोल्फ कोर्स का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले दिल्ली गोल्फ कोर्स का नाम जरूर लिया जाता है। यह गोल्फ मैदान लगभग 220 एकड़ में फैला हुआ है। यहां हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर गोल्फ का आयोजन भी होते रहता है। दिल्ली गोल्फ कोर्स में आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। आपको बता दें कि यहां फी देकर गोल्फ खेल सकते हैं।
- पता-डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, नई दिल्ली
कुतुब गोल्फ कोर्स (Qutab Golf Course)
दिल्ली या दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप एक न एक बार कुतुब मीनार घूमने के लिए जरूर गए होंगे। अगर नहीं गए हैं तो कुतुब मीनार घूमने के साथ-साथ कुतुब गोल्फ कोर्स में भी पहुंच सकते हैं।(मोबाइल से ऐसे काटे मेट्रो टिकट)
कुतुब गोल्फ कोर्स में सिर्फ गोल्फ ही नहीं, बल्कि टेनिस, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस का भी लुत्फ उठा सकते हैं। कुतुब गोल्फ कोर्स में स्विमिंग पूल भी मौजूद है। इन सभी स्पोर्ट्स के लिए अलग-अलग फी हो सकता है।
- पता-कुतुब गोल्फ कोर्स, लाडो सराय, नई दिल्ली
द पवेलियन गोल्फ कोर्स (The Pavillion golf course)
द पैविलियन गोल्फ कोर्स एक बहुचर्चित गोल्फ कोर्स ग्राउंड है। यह बेहतरीन मैदान 142 एकड़ से भी अधिक इलाके में फैला हुआ है। यहां सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी गोल्फ का लुत्फ उठा सकते हैं। गोल्फ खेलने के साथ-साथ द पवेलियन में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद चख सकते हैं, क्योंकि यहां कई फूड स्टॉल लगे हुए हैं।(अक्षरधाम मंदिर से जुड़ी रोचक बातें)
- पता-डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब- फेज़-V, डीएलएफ सिटी, गुड़गांव
इसे भी पढ़ें:आखिर क्यों दिल्ली की इन सड़कों को कहा जाता है भूतिया?
दिल्ली-एनसीआर के अन्य चर्चित गोल्फ कोर्स ग्राउंड
इन तीन गोल्फ कोर्स के अलावा दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में ऐसे कई गोल्फ कोर्स ग्राउंड मौजूद है, जहां आप घूमने और खेलने के लिए जा सकते हैं। इसके लिए आप ग्रेटर नोएडा में मौजूद जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स, गुड़गांव में स्थित गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ क्लब और गुड़गांव में ही स्थित क्लासिक गोल्फ रिसोर्ट भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि इन जगहों पर भी फ्री देखर आसानी से गोल्फ का लुत्फ उठा सकते हैं।
नोट: इन गोल्फ कोर्स में आप मेंबरशिप भी ले सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों