ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर कितना आएगा खर्च, जानें

जिनके पास खूब पैसा है, वह अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अच्छे से अच्छा डेस्टिनेशन चुनने की कोशिश करते हैं। वह एक ऐसी लोकेशन पर शादी करना चाहते हैं, जहां पर उनकी वेडिंग वेन्यू का नजारा हर किसी को सुंदर लगे।

 

destination wedding in rishikesh

शादी के बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाती है। क्योंकि, वह अपनी जिंदगी की शुरुआत एक नए तरीके से करते हैं। उनकी जिदंगी में एक ऐसा शख्स आता है, जो उनके लिए बस एक शादी के समारोह के बाद खास हो जाता है। ऐसे में लोग अपनी जिंदगी के खास पल को खास बनाने के लिए अच्छी लोकेशन ढूंढते हैं।

वह अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह शादी करना चाहते हैं, जहां का नजारा बेहद सुंदर हो। जहां उनकी शादी की अच्छी तस्वीरें आएं। अगर आप ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि कितना खर्चा आता है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यहां डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर होने वाले कुछ खर्चों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इससे आप समझ पाएंगे कि ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करना आपको सस्ता पड़ेगा या मंहगा।

ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए चुनें लोकेशन

how much cost in rishikesh destination wedding

अगर आप यहां शादी की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको जगह का चुनाव करना होगा। आप अपने गेस्ट के हिसाब से लोकेशन चुन सकते हैं। ऋषिकेश में आपको कई वेन्यू मिल जाएंगे, जो छोटे से बड़े हर लोकेशन पर आपकी वेडिंग की तैयारी कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप शादी में कितने लोगों को बुलाने वाले हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आप 60 से 70 लोगों के बीच में शादी की तैयारी कर सकते हैं।
  • अब आप यह प्लान बनाएं कि आपको कितने दिनों के लिए वेन्यू बुक करना है।
  • इसके बाद वेन्यू लोकेशन का चुनाव करें।
  • अब आप फोटोग्राफर बाहर से भी ला सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वेन्यू ही इसकी व्यवस्था करे, तो इसके लिए आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है।
  • सभी व्यवस्था होने के बाद आप खाने और सजावट के खर्च पर ध्यान दें।
  • यह जगह भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग में इतना आएगा खर्च

ost in rishikesh destination wedding

ऋषिकेश में हर वेन्यू अपनी लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग फीस लेती है। अगर आप केवल शादी का फंक्शन यहां करवाना चाहते हैं और बाकी हल्दी, रिंग सेरेमनी और संगीत के फंक्शन अपने घर पर ही अरेंज करते हैं, तो आपको यहां शादी करना थोड़ा सस्ता पड़ सकता है।

  • अगर आप यहां कोई अच्छे से अच्छा रिसोर्ट भी चुनते हैं, तो आपको करीब 6 से 7 लाख रुपये देने होंगे।
  • इस खर्चे के बाद आप आपको सजावट, खाना और अन्य तैयारियों के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे।
  • उदाहरण के लिए प्रति व्यक्ति शादी में खाने की थाली का कोस्ट 1200 रुपये से शुरू होता है।
  • कई जगह आपको यह 1000 से 1100 रुपये तक भी मिलेगा।
  • इस तरह अगर आप 100 मेहमानों को भी बुलाते हैं, तो आपका लाखों में खर्चा होगा।
  • देखा जाए, तो अगर आप ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं, तो 10 लाख से 12 लाख तक खर्च आराम से हो जाएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP