herzindagi
image

Mussoorie Trip Plan: दिल्ली से पार्टनर के साथ मात्र 10 हजार में करनी है मसूरी की यात्रा, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

उत्तराखंड में मसूरी सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। दिल्ली वालों के लिए तो यह सबसे सस्ता और सुंदर हिल स्टेशन है। यह समुद्र तल से 7000 फीट ऊपर है।
Editorial
Updated:- 2024-11-26, 11:44 IST

भारत एक ऐसा देश है, जहां सुंदर हिल स्टेशन की कमी नहीं है। भारत में कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जो आपके बजट के अनुकूल होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है। लेकिन यात्रियों के लिए जरूरी है कि वह ट्रिप पर जाने से पहले इसकी प्लानिंग कर लें। अगर बिना प्लानिंग के आप किसी लोकेशन पर घूमने पहुंच जाएंगे, तो आपको घूमना महंगा पड़ सकता है। इतना नहीं, प्लानिंग नहीं होने की वजह से वहां के मुख्य आकर्षणों पर घूमना भी आप मिस कर देते हैं। अगर आप दिल्ली से मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपको बजट के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी जाने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिसे आप वीकेंड में कवर करके आ सकते हैं।

दिल्ली से मसूरी जाने के लिए 5 बजट टिप्स

delhi to mussoorie budget trip plan tips under 10000 budget

  • सबसे पहले आपको दिल्ली से मसूरी पहुंचने के लिए साधन का चयन करना है। अगर दिल्ली से मसूरी के लिए सीधी ट्रेन नहीं है, इसलिए बेहतर है की आप बस से यात्रा करें।
  • दिल्ली से आपको ऐसी बस और सरकारी बस से यात्रा करने की सुविधा मिलती है। अगर बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो सरकारी नॉन ऐसी बस से यात्रा का प्लान बनाएं।
  • मसूरी पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले स्कूटी या बाइक रेंट पर लेना होगा। आपको मसूरी में जगह-जगह बाइक रेंट की दुकानें मिल जाएंगी। मसूरी में कैब या ऑटो से सफर करना आपको महंगा पड़ सकता है, इसलिए बाइक रेंट पर लेकर ही मसूरी घूमें।
  • अगर आप दोस्तों या अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको मसूरी में होटल लेने की बजाय हॉस्टल में रात गुजारने का प्लान बनाना चाहिए। क्योंकि यहां आपको 500 से 700 रुपये में आसानी से एक रात के लिए हॉस्टल मिल जाएंगे।
  • अधिकतर टूरिस्ट प्लेसिस पर एंट्री फीस नहीं लगती है, इसलिए आपको घूमने में ज्यादा खर्च नहीं आएगा। मसूरी में शॉपिंग करने से बचें, क्योंकि ऊंचाई पर होने की वजह से यहां चीजें महंगी मिलती है। इसके अलावा खाने के लिए आप छोटे ढाबे और स्टॉल पर ही जाएं। क्योंकि बड़े रेस्टोरेंट पर खाने पर ज्यादा पैसे लग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद

बस के अलावा कैसे पहुंचें?

mussoorie budget trip plan tips under 10000 budget

  • जिन लोगों का बजट अच्छा है, वह हवाई जहाज से भी यहां पहुंच सकते हैं। मसूरी का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है, जो 60 किमी दूर देहरादून में है।
  • ट्रेन से कैसे पहुंचें?- मसूरी का निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 34 किमी दूर देहरादून शहर में है।
  • सड़क मार्ग से कैसे पहुंचें?-मसूरी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से देहरादून के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जो सड़क मार्ग से 35 किमी दूर है।
  •  मसूरी में छिपी हुई सुंदर जगह को देखे बिना वापस न आएं।

इसे भी पढ़ें- Kempty Waterfall नहीं मसूरी में यहां छिपे हैं सबसे सुंदर झरने, नहीं मिलेगी ज्यादा भीड़

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।